जमशेदपुर: ई- स्टांप निर्गत करने वाले बैंकों को होल्डिंग कॉरपोरेशन अॉफ इंडिया पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है. 31 अक्तूबर तक पासवर्ड री- सेट करने के बाद बैंकों द्वारा 5 नवंबर से ई- स्टांप की बिक्री सुनिश्चित की जायेगी. यह निर्णय एसडीअो सूरज कुमार की अध्यक्षता में हुई ई स्टांप की समीक्षा बैठक में लिया […]
जमशेदपुर: ई- स्टांप निर्गत करने वाले बैंकों को होल्डिंग कॉरपोरेशन अॉफ इंडिया पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है. 31 अक्तूबर तक पासवर्ड री- सेट करने के बाद बैंकों द्वारा 5 नवंबर से ई- स्टांप की बिक्री सुनिश्चित की जायेगी. यह निर्णय एसडीअो सूरज कुमार की अध्यक्षता में हुई ई स्टांप की समीक्षा बैठक में लिया गया. बैठक में जिला अवर निबंधक, बैंक अॉफ बड़ौदा के विभिन्न शाखा के प्रबंधक, केनरा बैंक बिष्टुपुर, सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया बिष्टुपुर के प्रबंधक, प्रधान डाकपाल, स्टॉक होल्डिंग झारखंड के एरिया मैनेजर उपस्थित थे.
बैठक में प्रधान डाक पाल कार्यालय द्वारा ई स्टांप की बिक्री पर संतोष जताया गया अौर एसडीअो द्वारा प्रशस्ति पत्र देने का निर्णय लिया गया. सभी बैंकों के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि अन्य बैंक की शाखा को ई स्टांप की बिक्री से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी की जाये, ताकि आम लोगों को सुविधापूर्वक तरीके से ई स्टांपमिल सके. मुद्दे को जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति( डीएलसीसी) की बैठक में उपायुक्त की जानकारी में लाने का निर्णय लिया गया.
जिन बैंकों द्वारा ई स्टांप की बिक्री की जाती है उससे एक सप्ताह में कितने मूल्य के कितने ई स्टांप छह माह में दिये गये इसकी सूची तथा एक सप्ताह बाद पुन: रिपोर्ट की मांग करने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसडीअो ने इ-स्टांप बेचने वाले बैंकों को इ-स्टांप की नियमित बिक्री नहीं करने पर आर्म्स का लाइसेंस कैंसिल करने तथा प्रशासन की अोर से सुरक्षात्मक सहयोग वापस लेने की चेतावनी दी.
यहां मिलता है ई -स्टांप
बैंक अॉफ बड़ौदा- बर्मामाइंस, गोलमुरी, जमशेदपुर, सोनारी
एसएसआइबीआइएस, टिस्को
सेंट्रल बैंक- बिष्टुपुर मुख्य शाखा, मानगो
सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया, साकची
बिष्टुपुर पोस्ट अॉफिस
ब्रांच मैनेजर एसएचसीआइएल बिष्टुपुर