25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

160 सब्जी दुकानदार हटाये जायेंगे, स्टेशन-बदौड़ा घाट रोड की मापी पूरी

जमशेदपुर. स्टेशन चौक से लेकर बड़ौदा घाट तक 2.85 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने मापी का काम पूरा कर लिया है. सड़क (नाली, फूटपाथ समेत) 50 फीट चौड़ी होगी. निर्माण के लिए सड़क के बीच से डिमार्केशन (चिह्नित) किया गया. सड़क के बीच डिमार्केशन प्वाइंट से दोनों ओर 25-25 फीट जमीन […]

जमशेदपुर. स्टेशन चौक से लेकर बड़ौदा घाट तक 2.85 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने मापी का काम पूरा कर लिया है. सड़क (नाली, फूटपाथ समेत) 50 फीट चौड़ी होगी. निर्माण के लिए सड़क के बीच से डिमार्केशन (चिह्नित) किया गया. सड़क के बीच डिमार्केशन प्वाइंट से दोनों ओर 25-25 फीट जमीन ली जायेगी.

इसमें कुल 34 फीट की सड़क का निर्माण किया जायेगा. इसके बाद नाली, फूटपाथ बनाये जायेंगे. 82 मकान-दुकान जद में. सड़क निर्माण की जद में स्टेशन रोड काली अौर शिव मंदिर, गांधी नगर में काली मंदिर, बागबेड़ा थाना चौक के समीप काली मंदिर, बजरंगबली मंदिर का हिस्सा, मजार बाउंड्री, छठ मंडप, बड़ौदा घाट स्थित मंदिर का बाउंड्री का हिस्सा समेत 82 पक्के मकान व दुकान का हिस्सा आ रहा है. इसके अलावा 160 सब्जी दुकानदारों को हटाया जायेगा.

स्टेशन चौैक से बड़ौदा घाट रोड के निर्माण के लिए मापी की गयी है, प्रस्तावित रोड के निर्माण के लिए रेल प्रशासन को एनओसी की जगह खाली कराकर देना है ताकि रोड का निर्माण तेजी से किया जा सके. संजय कुमार सिंह, इइ, पथ निर्माण विभाग, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें