पटाखा जब्त करने का अधिकार जिला प्रशासन के पास है. आयकर अन्वेषण ब्यूराे के उप निदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में गुरुवार काे किये गये सर्वे में पांच कराेड़ से अधिक का काला काराेबार में पकड़ में आया था. आयकर विभाग ने राम अवतार गुलाटी के छह बैंक एकाउंट, छह कंप्यूटर आैर काफी संख्या में कच्चे बिल काे जब्त कर लिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए विभागीय पदाधिकारियाें काे नियुक्त कर दिया
Advertisement
क्षमता से 200 गुणा अधिक मिले पटाखे
जमशेदपुर : जुगसलाई के पटाखा काराेबारी राम अवतार गुलाटी के ठिकानाें पर आयकर टीम के सर्वे में चाैंकाने वाला खुलासा हुआ है. गोदाम में लाइसेंस में दर्ज मात्रा से दो सौ गुना अधिक भंडारण सर्वे में पाया गया. आयकर अधिकारियाें की मानें ताे सर्वे के दाैरान करीब दाे कराेड़ से अधिक के पटाखे थे, जबकि […]
जमशेदपुर : जुगसलाई के पटाखा काराेबारी राम अवतार गुलाटी के ठिकानाें पर आयकर टीम के सर्वे में चाैंकाने वाला खुलासा हुआ है. गोदाम में लाइसेंस में दर्ज मात्रा से दो सौ गुना अधिक भंडारण सर्वे में पाया गया. आयकर अधिकारियाें की मानें ताे सर्वे के दाैरान करीब दाे कराेड़ से अधिक के पटाखे थे, जबकि इससे अधिक कीमत के पटाखे राम अवतार गुलाटी द्वारा सप्लाइ किये जा चुके हैं.
आयकर विभाग के अन्वेषण ब्यूराे ने गुरुवार देर रात तक सर्वे का काम पूरा कर लिया. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा गाेदाम-प्रतिष्ठान से न ताे पटाखाें काे जब्त किया है आैर न ही उन्हें सील कर आगे की काेई कार्रवाई शुरू की है. स्थानीय लाेगाें के अनुसार आयकर सर्वे के बाद पटाखाें काे हटाकर किसी गुप्त स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है.
गया है.
किसी भी जांच में स्टॉक का खुलासा नहीं
पिछले 5-6 वर्षाें में राम अवतार गुलाटी जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि आस-पास के क्षेत्राें में पटाखा के काराेबार में एक बड़ा नाम बनकर उभरा है. दीपावली के दाैरान कुछ समय के लिए उसकी दुकान काे जिला प्रशासन द्वारा जांच का हवाला देते हुए बंद कराया जाता है, लेकिन स्टॉक संबंधी जांच का आज तक कभी हवाला नहीं दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement