जमशेदपुर: घाघीडीह जेल में मंगलवार को दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद बुधवार तड़के जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तलाशी ली.
एसएसपी रिचर्ड लकड़ा, सिटी एसपी एस कार्तिक, एडीएम अजीत शंकर, एसडीओ के नेतृत्व में कई थाना प्रभारियों व अतिरिक्त पुलिसकर्मियों ने तीन घंटे तक जेल की तलाशी ली. इस दौरान मोबाइल फोन के दो सिम कार्ड, दो पेन ड्राइव, दो छोटी कैंची, एक मोबाइल की बैटरी एवं पुड़िया में रखा गांजा बरामद हुआ. एक पेन ड्राइव गांधी एवं एक राजेंद्र कक्ष से बरामद किया गया है.
जेल के अंदर अब तक हुई छापामारी में पहली बार पेन ड्राइव मिला है. पूछताछ में बंदियों ने गाना सुनने के लिए पेन ड्राइव रखने की बात कही. गांधी और राजेंद्र कक्ष की विशेष तौर पर तलाशी ली गयी. यहीं के बंदियों में भिड़ंत हुई थी. हिंसक झड़प के बाद पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अखिलेश सिंह के वार्ड आरूणी की तलाशी ली थी. गांधी और राजेंद्र कक्ष के बंदियों के बीच पूर्व से टकराव चल रहा है. एक में परमजीत सिंह गिरोह तथा दूसरे में अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्य रहते हैं.