जमशेदपुर: टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में बायो डायवर्सिटी पर सेमिनार आयोजित किया गया. इसमें राज्य के 12 जिलों के 31 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. उन्हें प्रकृति की रक्षा के साथ ही वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया गया. दो सत्र में सेमिनार हुआ.
पहले सत्र की शुरुआत दोपहर तीन बजे हुई. टेक्निकल सेशन की शुरुआत जू के डायरेक्टर डॉ विपुल च्रकवर्ती ने अपने स्वागत भाषण से किया. सेमिनार में केपीएस बर्मामाइंस के इको क्लब के को-ऑर्डिनेटर अरुण कुमार महतो ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया और सेमिनार के उद्देश्यों के साथ ही आज के दौर में प्रकृति को बचाने के लिए मनुष्य की ओर से किये जाने वाले उपायों के बारे में भी बताया.
टेक्निकल सेशन में क्यूरेटर एसके महतो ने बटरफ्लाई इको सिस्टम वर्सेज डेवलपमेंट और बायोलॉजिस्ट डॉ सीमा रानी ने रोल ऑफ प्लांट्स एज इको सिस्टम सर्विसेज पर पक्ष रखा. धन्यवाद ज्ञापन एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो के शिक्षक भवेश झा ने दिया. इस मौके पर टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क सोसाइटी वर्कर्स यूनियन के सचिव एम कुमार, प्रताप गिल, देवलीना रॉय, सोनी कुमारी आदि मौजूद थे.