उपायुक्त ने जनहित के मुद्दे पर सभी व्यवसायियों से प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया. चेंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष मानव केडिया, महासचिव प्रभाकर सिंह ने दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर उपायुक्त की संजीदगी की सराहना की.
Advertisement
प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगायें व्यवसायी
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने सभी व्यवसायियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा प्रतिष्ठान के आसपास साफ-सफाई सुनिश्चित करने की अपील की है. उपायुक्त शुक्रवार को कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम के तहत सिंहभूम चेंबर अॉफ कामर्स के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. कार्यक्रम में उपायुक्त के अलावा एसएसपी अनूप टी […]
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने सभी व्यवसायियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा प्रतिष्ठान के आसपास साफ-सफाई सुनिश्चित करने की अपील की है. उपायुक्त शुक्रवार को कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम के तहत सिंहभूम चेंबर अॉफ कामर्स के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. कार्यक्रम में उपायुक्त के अलावा एसएसपी अनूप टी मैथ्यू भी मौजूद थे.
उपायुक्त ने चेंबर प्रतिनिधियों को बताया कि चाकुलिया, बहरागोड़ा, डुमरिया में काजू उत्पादन एवं प्रसंस्करण को लेकर जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है. काजू की किस्म की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग में चेंबर की सहायता अपेक्षित है. उपायुक्त ने बताया कि लघु उद्योगों की स्थापना के लिए आसानी से भूमि उपलब्ध हो, इसके लिए जिला स्तर पर कॉफी टेबल बुक तैयार कर ली गयी है. चेंबर के कुछ सदस्यों ने स्कूली बसों की व्यवस्था कराने में उपायुक्त से हस्तक्षेप की मांग की. उपायुक्त ने दुर्गापूजा के बाद सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समाधान निकालने का भरोसा दिया. चेंबर प्रतिनिधियों ने शहर के प्रमुख चौराहों पर फ्लाई अोवर निर्माण, जुगसलाई रेलवे गेट पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था, तकनीकी शिक्षण संस्थानों की स्थापना में प्रशासनिक मदद जैसे बिंदुअों को उपायुक्त के समक्ष रखा. कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार, चेंबर के पुनीत कावंटिया, नितेश धूत, दिनेश चौधरी, सत्यनारण अग्रवाल, अशोक भालोटिया आदि मौजूद थे.
जबरन चंदा वसूली की सूचना दें, कार्रवाई होगी
एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने चेंबर प्रतिनिधियों को पूजा के नाम पर जबरन चंदा मांगने वालों की सूचना देंने का आग्रह किया अौर त्वरित कारवाई का भरोसा दिया. वहीं उपायुक्त ने चेंबर के प्रतिनिधियों दो अक्तूबर को प्रस्तावित नो पॉलिथीन डे पर कम से कम पॉलिथीन प्रयोग करने की अपील की. उपायुक्त ने बताया कि दो अक्तूबर से जमशेदपुर अक्षेस के 11 एवं मानगो अक्षेस के 4 जोन के क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरा उठाव शुरू किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement