जो भी कानूनी पेंच है, उस पेंच को तत्काल दूर कराकर समस्या का हल निकालने पर जोर दिया गया. इसके अलावा जरूरत पड़े, तो दुकानदारों से भी बातचीत करने की पहल करने की हिदायत दी गयी. यह 69वां आमसभा था. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने की. इस दौरान बोर्ड की सालाना रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी और बैलेंस शीट के जरिये सभी सदस्यों को बताया गया कि कहां मुनाफा हुआ है और कहां घाटा.
इस दौरान रिटायर होने पर महामंत्री बीके डिंडा और नित्यानंद सिंह (पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह के पुत्र) को फिर से डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया. इसके अलावा अतिरिक्त निदेशक के तौर पर काम करने वाले सुनील कुमार सिंह को निदेशक के तौर पर नियुक्त कर दिया गया. यहीं नहीं, ऑडिटर के तौर पर फिर से बी गुप्ता व कंपनी को चार्टर्ड एकाउंटेंट के तौर पर नियुक्त किया गया. इस दौरान कई सवाल पूछे गये, जिसका अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने जवाब दिया.