36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय गोल्ड का मैनेजर गिरफ्तार

।। नन बैंकिंग कंपनी में निवेशकों का हंगामा।।जमशेदपुरः दक्षिण भारतीय नन बैंकिंग संस्था अक्षय गोल्ड के बिष्टुपुर (अवतार बिल्डिंग स्थित) कार्यालय में निवेशकों ने गुरुवार को हंगामा मचाया. निवेशकों की जमा राशि चार माह पूर्व मैच्योर्ड हो चुकी है. इसके बावजूद कंपनी उनके पैसे नहीं लौटा रही है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए […]

।। नन बैंकिंग कंपनी में निवेशकों का हंगामा।।
जमशेदपुरः दक्षिण भारतीय नन बैंकिंग संस्था अक्षय गोल्ड के बिष्टुपुर (अवतार बिल्डिंग स्थित) कार्यालय में निवेशकों ने गुरुवार को हंगामा मचाया. निवेशकों की जमा राशि चार माह पूर्व मैच्योर्ड हो चुकी है. इसके बावजूद कंपनी उनके पैसे नहीं लौटा रही है.

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अक्षय गोल्ड के शाखा प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद और एजेंट छंद प्रसाद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पश्चिम बंगाल की हालिया घटना से सशंकित निवेशक अपनी जमा राशि वापस मांग रहे हैं, जबकि कंपनी इसे देने में आनाकानी कर रही है.

नाराज निवेशकों ने कार्यालय में हंगामा मचाने के साथ ही पुलिस को सूचना दी और पैसे वापस दिलाने की मांग की. मामला आर्थिक अपराध से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने तत्काल जांच शुरू करते हुए ब्रांच मैनेजर को हिरासत में ले लिया. उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 15 लाख रुपये उनके कार्यालय में लोगों ने जमा किये हैं. हालांकि निवेशकों के अनुसार यह राशि एक करोड़ से ऊपर हो सकती है.

निवेशक भयभीत
शारदा ग्रुप (पश्चिम बंगाल) में निवेशकों के 20 हजार करोड़ रुपये डूबने के बाद पूरे देश में नन बैंकिंग कंपनियों के निवेशक भयभीत हैं. केंद्र सरकार ने भी ऐसी छह कंपनियों की गतिविधियों की जांच के आदेश दिये हैं. स्पेशल फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑर्गनाइजेशन (एसएफआइओ) का गठन किया गया है, जो ऐसे मामलों की जांच कर रही है. निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए गठित सरकारी संस्था सेबी ने भी कुछ कंपनियों की दोबारा जांच के आदेश जारी किये हैं. इस पूरे हालात से जमशेदपुर में सक्रिय चिटफंड और नन बैंकिंग कंपनियों के निवेशक सशंकित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें