31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले पार्किंग स्पेस विकसित हो, फिर जब्त करें गाड़ी

जमशेदपुर : जुबिली पार्क की खूबसूरती बनी रहे. यहां घूमने आने वाले लोगों को कम से कम परेशानी हो. पार्क के अंदर गाड़ियों की वजह से जाम न लगे इसकी कोशिश पार्क प्रबंधन कर रहा है. इसके लिए कई तरह के बदलाव किये गये हैं अौर कुछ नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा […]

जमशेदपुर : जुबिली पार्क की खूबसूरती बनी रहे. यहां घूमने आने वाले लोगों को कम से कम परेशानी हो. पार्क के अंदर गाड़ियों की वजह से जाम न लगे इसकी कोशिश पार्क प्रबंधन कर रहा है. इसके लिए कई तरह के बदलाव किये गये हैं अौर कुछ नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है.

इसी क्रम में एक बड़ा बदलाव यह हुआ है कि पूरे जुबिली पार्क को नो पार्किंग क्षेत्र के रूप में घोषित किया जा चुका है. ऐसे में जो लोग पार्क के अंदर अपने वाहनों के साथ पहुंच जा रहे हैं वे ‘नो पार्किंग जोन’ में अपने वाहन लगा कर नियम का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस उनके वाहनों को जब्त कर फाइन भी लगा रही है. ऐसे में नियमित जुबिली पार्क पहुंचने वाले लोगों की मांग उठने लगी है कि पहले पार्किंग स्पेस विकसित हो इसके बाद ही गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवायी शुरू हो. जहां तक पार्क के बाहर वाहनों को पार्क करने की सुविधा की बात है तो अब तक प्रशासन ऐसी कोई अधिकृत जगह विकसित नहीं कर पाया है जहां वाहनों की पार्किंग की जा सके.

अंदर में थी पार्किंग, प्रवेश बंद कर दिया गया
जुबिली पार्क के अंदर में पूर्व में पार्किंग का इंतजाम था, लेकिन पिछले चार से पांच माह से वहां गाड़ी आने- जाने पर रोक लग गयी और वहां पार्किंग भी रोक दी गयी है. ऐसे में लोग सड़कों के किनारे पर ही गाड़ी लगाने लगे थे. लेकिन अब उसको भी रोक दिया गया है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.
पार्किंग स्पेस पर लगता है पैसा
पार्क के अंदर चिड़ियाघर के पास एक पार्किंग स्पेस जरूर है, जहां गाड़ी खड़ी करने के लिए पांच से दस रुपये तक देना पड़ता है. यह स्पेस छोटा भी है और इतने बड़े पार्क के लिए एक कोने में है. ऊपर से अभी इसे ढंग से विकसित नहीं किया गया है.
रविवार को पूरा रास्ता बंद, फिर भी पार्किंग स्पेस नहीं
जुबिली पार्क से होकर वाहनों के गुजरने का रास्ता रविवार को बंद कर दिया जाता है. ऐसे में सोनारी की ओर से आने वाले रास्ते पर पार्किंग करते है या साकची की ओर से आने वाले गेट के पास गाड़ी लगाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें