उन लोगों ने बताया कि वे लोग पानी में नहीं जा सकते. दंपती की बात सुनकर रंजन उनकी मूर्ति को विसर्जन करने के लिए अपने साथी अजय के साथ नदी में उतरा, लेकिन पानी की तेज धार के कारण वे दोनों डूबने लगे. जिन्हें बचाने के लिए अमित कुमार थापा तथा रोबिन गांगुली ने कुछ युवकों के साथ नदी में छलांग लगा दी. सभी ने रंजन व अजय को पानी से तो बाहर निकाल लिया, लेकिन उन दोनों को बचाने के चक्कर में रोबिन गांगुली और अमित थापा पानी में बह गये. प्रवाह तेज होने के कारण कमेटी के कोई भी युवक पानी में नहीं उतरा.
Advertisement
नीलडीह ब्वॉयज क्लब बिरसानगर जोन-3 के युवा धंसान के लिए पहुंचे थे सिदगोड़ा, गणेश प्रतिमा विसर्जन में बहे दो युवक
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थानांतर्गत नौका घाट में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक नदी में बह गये, जबकि दो को पूजा कमेटी के लोगों ने बचा लिया. नदी में डूबने वालों में रोबिन कुमार गांगुली उर्फ हीरा गांगुली (30) और अमित कुमार थापा उर्फ विक्की (25) शामिल हैं. दोनों युवक बिरसानगर जोन नंबर तीन के […]
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थानांतर्गत नौका घाट में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक नदी में बह गये, जबकि दो को पूजा कमेटी के लोगों ने बचा लिया. नदी में डूबने वालों में रोबिन कुमार गांगुली उर्फ हीरा गांगुली (30) और अमित कुमार थापा उर्फ विक्की (25) शामिल हैं. दोनों युवक बिरसानगर जोन नंबर तीन के निवासी हैं. अजय और रंजन गांगुली को युवकों ने डूबने से बचा लिया. घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे की है. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद बारीडीह जेवीएम के मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष रुबी झा और कांग्रेस के बबलू झा मौके पर पहुंचे व पुलिस को सूचित किया.
जो डूब रहे थे वे युवक तो बच गये, लेकिन जो उन्हें बचाने गये थे वे दोनों नदी की तेज धारा में बह गये
बिरसानगर जोन नंबर-3 स्थित नीलडीह ब्वॉयज क्लब द्वारा गणेश पूजा का आयोजन किया गया था. शनिवार को पूजा कमेटी के दर्जनों युवक नाचते-गाते मूर्ति विसर्जन के लिए बिरसानगर से दोपहर तीन बजे निकले थे. करीब सात बजे वे सभी बारीडीह नौका घाट पहुंचे और मूर्ति विसर्जन की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान एक बुजुर्ग दंपती छोटी-सी मूर्ति लेकर नदी घाट के किनारे आये और रंजन गांगुली को मूर्ति विसर्जन करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement