Advertisement
3 लाख रंगदारी मांगने वाला धराया
जुगसलाई जमशेदपुर : जुगसलाई पुलिस ने मारवाड़ी पारा रोड निवासी राजकुमार से मोबाइल फोन पर तीन लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में संजू पात्रो उर्फ सन्नी पात्रो तथा सल्लू पात्रो शामिल हैं. दोनों बागबेड़ा गांधीनगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों के पास से […]
जुगसलाई
जमशेदपुर : जुगसलाई पुलिस ने मारवाड़ी पारा रोड निवासी राजकुमार से मोबाइल फोन पर तीन लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में संजू पात्रो उर्फ सन्नी पात्रो तथा सल्लू पात्रो शामिल हैं. दोनों बागबेड़ा गांधीनगर के रहने वाले हैं.
पुलिस ने दोनों के पास से वह मोबाइल भी जब्त कर ली है, जिससे रंगदारी की मांग की गयी थी. डीएसपी (विधि-व्यवस्था) बिमल कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि विगत 28 अगस्त को राजकुमार के मोबाइल पर फोन कर रंगदारी की मांग की गयी थी. जानकारी के बाद थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने जांच शुरू की जिसके दौरान दोनों को गिरफ्तार किया गया.
पते पर पहुंचाने की बात कही थी. डीएसपी ने बताया कि राजकुमार को रंगदारी के लिए फोन करने वालों ने बताये गये पते पर रंगदारी की रकम पहुंचा ने को कहते हुए ऐसा नहीं करने पर बुरे परिणाम की धमकी भी दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement