14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : जिला वन अधिकार समिति की बैठक में 85 दावा अभिलेखों पर हुई चर्चा

Jamshedpur News : जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक शुक्रवार को डीसी ऑफिस में उपायुक्त सह-अध्यक्ष कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई.

Jamshedpur News :

जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक शुक्रवार को डीसी ऑफिस में उपायुक्त सह-अध्यक्ष कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल दीपक सहाय, जिला परिषद सदस्यगण, एनएचएआइ एवं वन विभाग के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006, नियम 2008 तथा संशोधित नियम 2012 के अंतर्गत प्राप्त 85 वन पट्टा दावा अभिलेखों पर चर्चा की गयी. इनमें 72 व्यक्तिगत, 11 सामुदायिक तथा 2 एनएचएआई से संबंधित दावे शामिल थे. समिति द्वारा सभी दावों की गहन समीक्षा की गयी. साथ ही दावों की सत्यापन प्रक्रिया, भू-सीमा निर्धारण एवं आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद प्रस्तावों पर निर्णय लेने की बात कही गयी.

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने निर्देश दिया कि वन क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों के सामुदायिक हित को प्राथमिकता देते हुए ग्राम सभाओं के माध्यम से अधिक से अधिक आवेदन सृजित किये जायें. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी प्रत्येक अंचल में 500 एकड़ जमीन सामुदायिक वन संसाधन (सीएफआर) के तहत चिह्नित करने के निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिये जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel