जमशेदपुर. गोलमुरी पावर ग्रिड का ब्रेकर तथा जुगसलाई पावर सब स्टेशन के समीप 33केवी हाइटेंशन मेन लाइन में लगा इंश्यूलेटर एक साथ उड़ गया. इससे गुरुवार सुबह 5.40 से लेकर दोपहर 2.40 बजे तक गोलमुरी पावर ग्रिड से बिजली की आपूर्ति नहीं हुई. इस कारण जुगसलाई, कीताडीह, बागबेड़ा, मनीफीट समेत आसपास के इलाके प्रभावित हुए. वहीं दूसरी अोर वैकल्पिक इंतजाम के तहत देर शाम गोलमुरी पावर ग्रिड के एक ट्रांसफॉर्मर से रोटेशन के आधार पर लोड शेडिग कर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी.
इस संबंध में जुगसलाई सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ इमरान मुर्तजा ने बताया कि सुबह में गोलमरी पावर ग्रिड में आयी खराबी के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. देर शाम को लोड शेडिग कर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी है.

