29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाफार्ज को प्रशासन का नोटिस

जमशेदपुर : लाफार्ज सीमेंट को निरमा लिमिटेड को बेचे जाने के मामले में उपायुक्त अमित कुमार ने लाफार्ज के सीइअो को नोटिस भेजा है. साथ ही नोटिस की प्रति टाटा स्टील, निरमा लिमिटेड के चेयरमैन केके पटेल तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव को भी भेजी गयी है. मीडिया में आयी खबरों के […]

जमशेदपुर : लाफार्ज सीमेंट को निरमा लिमिटेड को बेचे जाने के मामले में उपायुक्त अमित कुमार ने लाफार्ज के सीइअो को नोटिस भेजा है. साथ ही नोटिस की प्रति टाटा स्टील, निरमा लिमिटेड के चेयरमैन केके पटेल तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव को भी भेजी गयी है. मीडिया में आयी खबरों के आधार पर लाफार्ज सीमेंट से पूछा गया है कि जमीन सरकार की है, बिक्री की प्रक्रिया के पूर्व जमीन बेचने की सरकार से अनुमति नहीं ली गयी, जबकि सरकार से अनुमति लेना अनिवार्य है. भेजे नोटिस में कहा गया है कि कंपनी की जमीन टाटा स्टील को लीज पर दी गयी थी अौर लीज पर दी गयी जमीन की बिक्री का उल्लेख 1985 अौर 2005 के लीज समझौते अौर बिहार लैंड रिफार्म एक्ट में भी नहीं है.
पिछले साल भी किया गया था पांच कंपनियों को नोटिस : पिछले साल भी उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने लाफार्ज समेत पांच कंपनियों को जमीन की खरीद-बिक्री के मुद्दे पर नोटिस जारी किया था. उस समय भी कुछ कंपनियों को जमीन समेत बेचने की बात सामने आयी थी जिसके बाद नोटिस जारी किया गया था. कुछ कंपनियों द्वारा जवाब दिया गया था, जबकि एक-दो कंपनियों द्वारा जवाब नहीं दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें