आदित्यपुर: ऊबड़-खाबड़, ऊंचे-नीचे तथा धूल व कीचड़ भरे रास्तों से गुजरने में सक्षम ऑल टेरेन व्हेक्लि झारखंड की धरती पर पहली बार एनआइटी जमशेदपुर में पहुंचने लगे हैं. मौका है इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा बनायी गयी कारों की चार दिवसीय प्रतियोगिता डेल्टा शूट आउट में भाग लेने का. जिसमें भाग लेकर छात्र-छात्राएं अपनी तकनीकी दक्षता का परिचय देंगे. प्रतियोगिता में कुल 14 टीमें भाग ले रहीं हैं. अंतिम दिन बाधाओं से भरे 2.5 किलोमीटर के ट्रैक पर जो कार भली-भांति चार घंटों में सबसे अधिक चक्कर लगायेगी वही विजेता होगी. विजयी टीमों के बीच कुल छह लाख रु के पुरस्कार बांटे जायेंगे.
उद्योग सचिव करेंगी उद्घाटन
प्रतियोगिता का उद्घाटन 23 जनवरी को दोपहर दो बजे किया जायेगा. जिसमें मुख्य अतिथि उद्योग सचिव हिमानी पांडेय, कला व संस्कृति विभाग की सचिव वंदना दादेल, जिला के उपायुक्त केएन झा व टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल करेंगे.
प्रतियोगिता में शामिल कॉलेज
एनआइटी जमशेदपुर झारखंड, एनआइटी महाराष्ट्र, एनआइटी आंध्रप्रदेश, सेंट विसेंट पाल्लोट्टी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी महाराष्ट्र, जीवी आचार्या इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी महाराष्ट्र, आरवीआर एंड जीसी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग आंध्रप्रदेश, केआइआइटी यूनिवर्सिटी ओड़िसा, वेल्लोर इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चेन्नई तमिलनाडु, सेंट पीटर्स यूनिवर्सिटी तमिलनाडु, ग्लोबल इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इमजिर्ग टेक्नोलॉजी पंजाब, आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज आंध्रप्रदेश, शारदा यूनिवर्सिटी हरियाणा, भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग महाराष्ट्र व डॉ साउ कमलतल गोवइ इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी महाराष्ट्र.