Advertisement
हर पंचायत में होंगे लाइब्रेरी अौर जिम
जमशेदपुर: मुख्य सचिव राजबाला के निर्देशानुसार हर जिले, पंचायत अौर प्रखंड में कमल क्लब की स्थापना की प्रक्रिया दो चरणों में शुरू कर दी गयी है. पहले चरण (30 जून से 15 जुलाई तक) में कमल क्लब के गठन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करना है तथा द्वितीय चरण (16 से 31 जुलाई तक) में हर […]
जमशेदपुर: मुख्य सचिव राजबाला के निर्देशानुसार हर जिले, पंचायत अौर प्रखंड में कमल क्लब की स्थापना की प्रक्रिया दो चरणों में शुरू कर दी गयी है. पहले चरण (30 जून से 15 जुलाई तक) में कमल क्लब के गठन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करना है तथा द्वितीय चरण (16 से 31 जुलाई तक) में हर पंचायत, प्रखंड अौर जिले में 18 से 40 वर्ष के युवाअों को सदस्य बना कर कमल क्लब का गठन करना है. दिशा निर्देश के अनुसार कमल क्लब सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्यिक, कला, खेलकूद, विकास कार्य, कौशल विकास एवं अन्य लोक कल्याणकारी कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.
साथ ही कमल क्लब द्वारा सांसद/विधायक मद से अपने गांव/पंचायत/ प्रखंड व जिले में पुस्तकालय एवं जिमनेजियम के लिए भवन का निर्माण कराया जायेगा. भवन बनने के बाद क्लब उसमें प्रेमचंद पुस्तकालय एवं स्वामी विवेकानंद जिमनेजियम का संचालन करेगा. इसके लिए उपायुक्त की अनुशंसा के बाद प्रत्येक वर्ष प्रत्येक कमल क्लब को अधिकतम पांच लाख रुपये अनुदान राशि प्रदान की जायेगी. कमल क्लब के संचालन के लिए उपायुक्त की अनुशंसा पर पंचायत स्तरीय कमल क्लब को एक लाख रुपये, प्रखंड स्तरीय कमल क्लब को दो लाख रुपये अौर जिलास्तरीय कमल क्लब को पांच लाख रुपये अधिकतम अनुदान राशि दिये जायेंगे.
कमल क्लब के काम
सांस्कृतिक : कमल क्लब अपने क्षेत्र की हरेक सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगा. स्थानीय पर्व-त्योहारों की विशिष्ट परंपरा को संजोये रखने का प्रयास करेगा, उस क्षेत्र की विशिष्ट नृत्य कला, गायन कला, वाद्य वादन, कला, चित्रकला व नाट्य कला को बढ़ावा देने प्रयास करेंगे. साथ ही ऐतिहासिक अौर पुरातात्विक महत्व के धरोहर के संरक्षण एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.
सामाजिक : समाज में व्याप्त शराबखोरी, नशापान, डायन प्रथा, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, कन्या अशिक्षा समेत अन्य के खिलाफ नियमित अभियान, जाति, धर्म, लिंग, नस्ल, जन्मस्थान के भेदभाव को दूर कर युवाअों में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता अौर बंधुत्व का भाव जगाने का प्रयास करेगा. विभिन्न महापुरुषों की जयंती पर लेखन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आयोजित करेगा.
साहित्यिक : अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण साहित्यकारों एवं जय शंकर प्रसाद, प्रेमचंद, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जैसे राष्ट्रीय साहित्यकारों के जन्म दिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करेगा. अपने क्षेत्र की विशिष्ट मातृभाषाअों के संरक्षण, अपने क्षेत्र की विशेष भाषा की लिखित, मौखिक साहित्य के अभिलेख, प्रकाशन, प्रचार-प्रसार में भूमिका निभायेगा.
खेलकूद : राज्य में फुटबॉल एवं हॉकी जैसे खेलों को चरणबद्ध तरीके से लोकप्रिय बनाने का काम करेगा. ग्राम स्तरीय कमल क्लब अपने गांवों में फुटबॉल/हॉकी या अन्य अभिरुचि के खेलों के पुरुष एवं महिला टीम का गठन करेगा. इन टीमों के गठन में पंचायत स्तरीय कमल क्लब मागदर्शी की भूमिका निभायेगा. इसी तरह प्रखंड अौर जिला स्तरीय खेलकूद प्रोत्साहन समिति का गठन किया जायेगा. झारखंड खेल प्राधिकरण जिला स्तरीय टीमों का राज्य स्तरीय मैच आयोजित करेगा. साथ ही स्टेडियम संचालन समिति का गठन किया जायेगा.
विकास कार्य : विकास कार्य से जुड़ी सभी संवैधानिक निकाय को हर स्तर पर सहयोग प्रदान करेगा. ग्राम स्तरीय आम सभा का आयोजन से लेकर विकास कार्यों के संबंध में आम सभा में व्याख्या करने एवं क्रियान्वित करने तक होगा. केंद्र एवं राज्य संपोषित विभिन्न विकास योजनाअों के बारे में आम लोगों को जागृत करने तथा नियमावली से अवगत कराने का काम करेगा.
कौशल विकास : ग्रामीण कारीगरी या अन्य हूनर में नैसर्गिक प्रतिभा या अभिरुचि लेने वाले युवाअों को चिह्नित कर प्रक्रिया के तहत उच्च कोटि का प्रशिक्षण प्रदान करने में भूमिका निभायेगा.
अन्य लोक कल्याण कारी कार्य : कमल क्लब टीकाकरण, गर्भवती-धात्री माताअों की स्वास्थ्य, जागरूकता, बेटी बचाअो बेटी पढ़ाअो, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, नदी-नालों की स्वच्छता का अभियान चलायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement