Advertisement
राजभाषा के प्रयोग पर जोर दें : जीएम
जमशेदपुर : रेलवे के सभी कर्मचारी और अधिकारी कार्य के दौरान ज्यादा से ज्यादा राजभाषा का प्रयोग करें. अधिकारी अपने अधीनस्त काम करने वालों को भी राजभाषा का प्रयोग करने का आदेश दे. जोन में राजभाषा के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जायेगा. बुधवार को क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की दूसरी बैठक में रेलवे […]
जमशेदपुर : रेलवे के सभी कर्मचारी और अधिकारी कार्य के दौरान ज्यादा से ज्यादा राजभाषा का प्रयोग करें. अधिकारी अपने अधीनस्त काम करने वालों को भी राजभाषा का प्रयोग करने का आदेश दे. जोन में राजभाषा के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जायेगा. बुधवार को क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की दूसरी बैठक में रेलवे महाप्रबंधक एके गोयल ने यह बात कही. बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे में राजभाषा के प्रयोग की समीक्षा की गई.
जीएम ने राजभाषा का प्रयोग बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये. हिन्दी का कार्य साधक ज्ञान वाले कर्मचारियों और लिपिक आदि से हिंदी में काम करवाने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को पुरस्कृत करने पर विचार किये है. बैठक में एजीएम ए.दत्ता, मुख्य कार्मिक अधिकारी राजीव कुमार गोयल समेत सभी मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक का संचालन उपमहाप्रबंधक (राजभाषा) राजाराम प्रसाद ने किया.
टिकट चेकिंग में राजस्व वसूली. चक्रधरपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग ने बुधवार को टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा में टिकट चेकिंग अभियान चलाया. टाटानगर से गुजरने वाली ट्रेनों के अलावा स्टेशन आने वाले यात्रियों के टिकट की जांच की गई. इस क्रम में बेटिकट यात्रियों वे अनबुक्ड लगेज के मामले पकड़े गये. उनसे बतौर जुर्माना वसूला गया.
सोनुवा : ओएचइ फेल, ट्रेनें प्रभावित. बुधवार शाम आयी आंधी व पानी में सोनुआ-लोटापहाड़ के बीच ओएचइ फेल हो गया. इससे साउथ बिहार एक्सप्रेस सहित डाउन लाइन की ट्रेनों का परिचालन एक घंटे तक प्रभावित रहा. आधा घंटे में आेएचइ की मरम्मत तक ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement