एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने से सभी सात प्रत्याशियों का निर्विरोध होना तय माना जा रहा है. जामाडोबा में सिक्का उछाल कर हुआ निर्णय : जामाडोबा यूनिट में गुरुवार को एक पद पर चुनाव कराया गया. दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. चुनाव के उपरांत दोनों ही प्रत्याशियों को (जीपी महतो, एससी डे) बराबर मत मिलने पर दुबारा चुनाव कराया गया.
दूसरी बार भी बराबर मत मिलने पर सिक्का उछाल विजयी सुभाष चंद्र डे को विजय घोषित किया गया. चुनाव प्रक्रिया में सहायक चुनाव पदाधिकारी, टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के संयुक्त महामंत्री परविंदर सिंह सोहल, सह चुनाव पदाधिकारी महेंद्र सिंह, मनोज सिंह, डीएन महतो, भीम तुरी, एमएम सिन्हा, संतोष ठाकुर मौजूद थे.

