जमशेदपुर: बागबेड़ा सोमाय झोपड़ी में फैल रहे चेचक की जांच करने के लिए मेडिकल की टीम मंगलवार को सोमाय झोपड़ी क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान सोमाय झोपड़ी बस्ती में रहने वाले लोगों की जांच की. इस मौके पर डॉ साहिर पाल, सहिया और कई सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने बस्ती में बीमार कई लोगों की जांच की.
डॉ साहिर पॉल ने बताया कि मरीजों में चेचक बीमारी के लक्षण कम पाये गये. वैसे मरीजों के बीच दवाइंया बांटी गयीं. इसके अलावा जुगसलाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और नर्स द्वारा बस्ती की महिलाओं के बीच ओआरएस का घोल भी वितरण किया गया, ताकि उन लोगों के शरीर में पानी की कमी न हो.
मेडिकल की टीम ने सोमाय झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सफाई रखने और पीने का पानी को उबाल कर पीने की सलाह भी दी. साथ ही काेई भी परेशानी होने पर जुगसलाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने की सलाह दी गयी.