जमशेदपुर : अब तक टाटा स्टील के ठेका कर्मचारियों को कंपनी में प्रवेश करने के लिए जो गेटपास निर्गत किये जाते थे, वह अब ठेका कर्मचारी टाटा स्टील का गेट पास जारी करेंगे. गेटपास सेक्शन जल्द ही आउटसोर्स होगा. इसके लिए 20 से ज्यादा ठेका कर्मचारी वर्तमान में गेटपास सेक्शन में ट्रेनिंग ले रहे हैं. बाद में उनका टेस्ट होगा.
इसके बाद विभाग को आउटसोर्स कर दिया जाएगा. सूत्रों की मानें तो टाटा स्टील वर्क्स में सुरक्षा कर्मचारियों की कमी है इसलिए गेटपास सेक्शन में कार्यरत कर्मचारियों को वहां भेजा जायेगा.
भविष्य में इसका असर यह होगा कि अब इस विभाग में कोई भी स्थायी नियुक्ति नहीं होगी. टाटा स्टील की कैंटीन, सुरक्षा विभाग सहित टीएमएच में साफ-सफाई और लाउंड्री के काम को आउटसोर्स किया गया चुका है.