19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारा फ्लैट: कार चला रहे युवक ने थाना में किया सरेंडर, छात्र को कुचला, सड़क जाम

जमशेदपुर: सिदगोड़ा के बारा फ्लैट कैंपस में अनियंत्रित कार ने सागर सांडिल (11) को कुचल दिया. घटना सुबह 10.30 बजे की है. सागर सांडिल काशीडीह हाई स्कूल में पांचवीं का छात्र था. इस साल उतीर्ण होकर छठवीं में गया था. दुर्घटना के बाद मौके से फरार चालक ने थाना में सरेंडर कर दिया. दूसरी तरफ […]

जमशेदपुर: सिदगोड़ा के बारा फ्लैट कैंपस में अनियंत्रित कार ने सागर सांडिल (11) को कुचल दिया. घटना सुबह 10.30 बजे की है. सागर सांडिल काशीडीह हाई स्कूल में पांचवीं का छात्र था. इस साल उतीर्ण होकर छठवीं में गया था. दुर्घटना के बाद मौके से फरार चालक ने थाना में सरेंडर कर दिया.

दूसरी तरफ मुआवजा को लेकर बस्ती के लोगों ने सुबह लिट्टी चौक पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शाम 5:30 बजे पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग पर शव के साथ एग्रिको लाइट सिग्नल गोलचक्कर को जाम कर दिया गया. हालांकि सुबह में सूचना पाकर पहुंचे सीओ मनोज कुमार ने मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये मुआवजा दिया गया.

शेष मुआवजा राशि कार मालिक से वार्ता के बाद दिलाने का आश्वासन देने पर लोग शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा. हंगामा व विरोध के कारण लगभग दो घंटे तक शव घटना स्थल पर पड़ा रहा. स्थानीय महिलाओं का कहना था कि कार को अंडर एज का लड़का चला रहा था. बगल सीट पर उसका दोस्त बैठा था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भाग गये. थाना में सरेंडर करने वाले अभिजीत कुमार के अनुसार वह एग्रिको के रहने वाले है और वे खुद कार चला रहे थे. भय के कारण वह भागकर थाना पहुंच गये. फिलहाल पुलिस ने साइकिल व आल्टो कार दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है.
पड़ोसी की साइकिल लेकर खड़ा था सांडिल
सागर सांडिल बारा फ्लैट नंबर 267 में रहता था. घटना की सुबह वह फ्लैट कैंपस मोड़ पर साइकिल लेकर खड़ा था. साइकिल उसने पड़ोस में रहने वाले साथी से चलाने के लिए ली थी. इसी दौरान आल्टो कार (जेएच05वाइ- 2716) तेज रफ्तार में आयी. कार चालक ने नियंत्रण खो देने के कारण साइकिल लेकर खड़े बच्चे को कुचल दिया.
कार मालिक से बातचीत कर मुआवजा दिलायेंगे
कार ने साइकिल लेकर खड़े बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी. कार चालक ने थाना में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने तत्काल मुआवजा राशि दी और कार मालिक से बातचीत कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम खत्म कराया.
राजदेव सिंह, थाना प्रभारी सिदगोड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें