Advertisement
50 से अधिक आवेदन
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय की अधिसूचना पर कॉलेजों में इन दिनों विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं की फोटो कॉपी उपलब्ध कराने के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इसकी अंतिम तिथि पांच मार्च है. इसके तहत साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में स्नातक पार्ट वन की करीब 50 से अधिक परीक्षार्थियों ने मूल्यांकित कॉपी की फोटो कॉपी […]
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय की अधिसूचना पर कॉलेजों में इन दिनों विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं की फोटो कॉपी उपलब्ध कराने के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इसकी अंतिम तिथि पांच मार्च है. इसके तहत साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में स्नातक पार्ट वन की करीब 50 से अधिक परीक्षार्थियों ने मूल्यांकित कॉपी की फोटो कॉपी के लिए आवेदन किया है. कॉलेज में छात्र संघ पदधारियों द्वारा आवेदन लिया जा रहा है, जिसे कॉलेज द्वारा एक साथ विश्वविद्यालय भेजा जायेगा. बुधवार को भी आवेदन के लिए कॉलेज की पोर्टिको में भीड़ थी. जानकारी के अनुसार इस दिन करीब 20-25 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया.
99 रुपये के पोस्टल ऑर्डर के साथ आवेदन. विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार एक विषय की मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी के लिए आवेदन के साथ 99 रुपये का पोस्टल आर्डर संलग्न करना है. इसमें 10 रुपये आरटीआइ और 89 रुपये फोटो कॉपी शुल्क है. विश्वविद्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पोस्टल ऑर्डर 22 फरवरी से पहले का निर्गत नहीं होना चाहिए.
स्क्रूटनी के लिए नहीं करना होगा अधिसूचना का इंतजार. दूसरी ओर विश्वविद्यालय की ओर से स्क्रूटनी के आवेदन के लिए भी नयी व्यवस्था की गयी है. इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा परिणामों की घोषणा की तिथि से एक माह के अंदर परीक्षार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए अलग के अधिसूचना या तिथि की घोषणा नहीं की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement