Advertisement
टेल्को यूनियन: अध्यक्ष ने एसएसपी से लगायी जान बचाने की गुहार, यूनियन कार्यालय में मेरी जान को खतरा
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार ने यूनियन कार्यालय में खुद पर हमले की आशंका जताते हुए एसएसपी से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि दूसरी बार उनको जान- मारने की धमकी मिली है. थाना में शिकायत करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि उन्हें […]
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार ने यूनियन कार्यालय में खुद पर हमले की आशंका जताते हुए एसएसपी से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि दूसरी बार उनको जान- मारने की धमकी मिली है. थाना में शिकायत करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. समय आने पर वे इसका जवाब देंगे.
नहीं आये अध्यक्ष यूनियन कार्यालय
गुरुवार को यूनियन कार्यालय में महामंत्री प्रकाश कुमार घंटों बैठे, लेकिन अध्यक्ष अमलेश रजक यूनियन कार्यालय नहीं आये. बुधवार की घटना गुरुवार को यूनियन परिसर और कंपनी में चरचा का विषय बना रहा.
पीएफ ट्रस्टी से हट सकता है नाम
पीएफ ट्रस्टी में प्रस्तावित अशोक मिश्रा का नाम हट सकता है. ऐसी चरचा कंपनी परिसर में गुरुवार को कर्मचारियों की जुबान पर थी. मंगलवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन ऑफिस बेयरर्स की बैठक में पीएफ ट्रस्टी में अशोक मिश्रा, अली राजा और महामंत्री सहित तीन लोगों के नाम का प्रस्ताव लाया गया था. हालांकि अधिकारिक तौर पर यूनियन के किसी भी पदाधिकारी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. अब ऑफिस बेयरर्स की अगली बैठक में पता चल पायेगा कि किसका नाम जोड़ा जायेगा या हटेगा.
महामंत्री से अली राजा ने कार्रवाई की मांग
अली राजा ने उनकी योग्यता पर सवाल उठाने वाले पर कार्रवाई की मांग यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार से की. उन्होंने कहा कि ऑफिस बियरर्स की बैठक में उनकी योग्ता पर ही नाम प्रस्तावित किया गया, लेकिन याेग्यता पर सवाल उठाने से उन्हें तकलीफ पहुंची है.
यूनियन की छवि धूमिल हो रही : एके पांडेय
टेल्को वर्कर्स यूनियन की राजनीति से जुड़े रहे एके पांडेय ने कहा कि यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री के बीच व्यक्तिगत लड़ाई से यूनियन के साथ-साथ कंपनी की छवि खराब हो रही है. मजदूर हित में कोई काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा लड़ाई मजदूर हित में लड़ी जानी चाहिये. उन्होंने कहा कि वे पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह का विरोध करते रहे, लेकिन व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए विरोध नहीं किया. समय रहते अगर नहीं ध्यान दिया तो कमेटी मेंबर अविश्वास प्रस्ताव लाकर बदलाव लायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement