20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेल्को वर्कर्स यूनियन: टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्ज, हर्षवर्धन पर लगा आरोप अध्यक्ष के साथ गाली-गलौज

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन में अध्यक्ष अमलेश रजक और कोर कमेटी के सदस्य हर्षवर्धन के बीच गाली-गलौज हो गयी. इस मामले में अमलेश रजक ने हर्षवर्धन के खिलाफ जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी तर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. हर्षवर्धन अशांत कर रहे यूनियन […]

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन में अध्यक्ष अमलेश रजक और कोर कमेटी के सदस्य हर्षवर्धन के बीच गाली-गलौज हो गयी. इस मामले में अमलेश रजक ने हर्षवर्धन के खिलाफ जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी तर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
हर्षवर्धन अशांत कर रहे यूनियन को : अध्यक्ष
अध्यक्ष अमलेश रजक ने बताया कि महामंत्री और हमलोग बैठकर जब तय कर दिये थे कि आपस में बातचीत कर एक राय से यूनियन का संचालन होगा और बाहरी को इंट्री नहीं दी जायेगी, फिर कैसे उनको इंट्री दी गयी. महामंत्री के माध्यम से हर्षवर्धन खुद यूनियन पर कब्जा जमाये रखना चाहते हैं और हम लोगों को काम करने देना नहीं चाहते हैं. उनकी मंशा यूनियन को अशांत कर अपनी पकड़ मजबूत करना है. लेकिन हम लोग बाहरी को किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं करेंगे.
अध्यक्ष ने पांच लाख लेकर पैसे नहीं लौटाये : हर्षवर्धन
कोर कमेटी के सदस्य हर्षवर्धन सिंह ने कहा है कि अध्यक्ष अमलेश रजक बेवजह आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने चेक जारी करते हुए बताया कि अमलेश रजक ने उनसे पांच लाख रुपये कर्ज लिया था. लेकिन पैसा नहीं लौटाया. जब पैसा मांगा तो चेक दिया, जो बाउंस कर गया है, जिसका प्रमाण भी है. जब पैसा मांगना शुरू किया तो वे अनर्गल आरोप लगा रहे है. अध्यक्ष के ऊपर कई तरह का बकाया है, कई लोग लगातार यूनियन आ रहे हैं, लेकिन सबको वे हरिजन एक्ट केस में फंसाने का धमकी देते रहते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel