Advertisement
रोज रात में हो रही पत्थरबाजी, दहशत में लोग
जमशेदपुर : पिछले 10 दिनों से सिदगोड़ा रोड नंबर-21 स्थित क्वार्टरों पर पत्थर बरसने से लोग दहशत में हैं. शाम होते ही लोगों को पत्थरबाजी का भय सताने लगता है. पिछले दस दिनों से स्थानीय लोग रतजगा कर टोली बनाकर पत्थर मारने वालों की तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई सफलता हाथ […]
जमशेदपुर : पिछले 10 दिनों से सिदगोड़ा रोड नंबर-21 स्थित क्वार्टरों पर पत्थर बरसने से लोग दहशत में हैं. शाम होते ही लोगों को पत्थरबाजी का भय सताने लगता है. पिछले दस दिनों से स्थानीय लोग रतजगा कर टोली बनाकर पत्थर मारने वालों की तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. काॅलोनी के लोगों ने इसकी जानकारी सिदगोड़ा पुलिस को दी. पुलिस ने क्षेत्र का जायजा भी लिया. इसी क्रम में दो बार पुलिस के सामने भी पत्थर गिरे. तीन जनवरी की रात करीब 9 बजे से पत्थर गिरने का सिलसिला 13 जनवरी तक जारी जारी है. इस पत्थरबाजी से एक क्वार्टर में रहने वाली बच्ची को मामूली चोट भी लगी है.
आसपास से ही गिरते हैं पत्थर
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्वार्टरों पर गिरने वाले पत्थर आसपास से ही गिरते हैं. क्योंकि जिस आकार के पत्थर गिर रहे हैं वह कोई भी व्यक्ति 50 से 60 मीटर की दूरी से नहीं फेंक सकता. क्वार्टर में रहने वालों का कहना है कि पत्थर फेंकने वालों की संख्या एक से अधिक है. क्योंकि किसी एक घर पर नहीं बल्कि कई घरों पर पत्थर फेंके जा रहे हैं.
पेड़ पर लगी लाइट, फिर भी पत्थरबाजी जारी
पत्थरबाजी से परेशान कॉलोनी के लोगों ने घर के आंगन में लगे पेड़ पर लाइट लगाया, ताकि रात के वक्त पत्थर फेंकने वालों की तलाश की जा सके, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं दिख रहा है. स्थानीय युवक क्वार्टर की छत पर रात भर बैठ कर निगरानी करते रहे लेकिन पत्थर गिरने का सिलसिला कम नहीं हुआ.
रात नौ बजे के बाद अचानक शुरू हो जाती है पत्थरबाजी
स्थानीय अजीत सिंह ने बताया रात नौ बजते ही कुछ-कुछ अंतराल पर पत्थर गिरने लगते हैं. रात बीतने पर पत्थरबाजी तेज हो जाती है. पत्थर आकार में काफी बड़े होते हैं.
पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने गिरे पत्थर : शनिवार की देर रात अचानक पथराव के बाद इसकी जानकारी सिदगोड़ा पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस कॉलोनी के लोगों से पूछताछ कर रही थी, इसी दौरान कुछ मकानों पर पत्थर गिरे. इसके बाद पुलिस ने भी पूरी कॉलोनी में घूमकर पत्थर फेंकने वालों का पता लगाया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement