25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7 तक पूरी करें राशन कार्ड के आवेदनों की जांच : डीसी

जमशेदपुर. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे के निर्देश के आलोक में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने राशन कार्ड के आये नये आवेदनों का सत्यापन 7 फरवरी तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र लाभुकों के आवेदन पत्र 31 जनवरी […]

जमशेदपुर. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे के निर्देश के आलोक में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने राशन कार्ड के आये नये आवेदनों का सत्यापन 7 फरवरी तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र लाभुकों के आवेदन पत्र 31 जनवरी तक जमा लेने का समय तय है. छूटे हुए पात्र लाभुकों से प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए विभाग द्वारा समय सीमा तय की गयी है. आये आवेदनों को राजस्व, ग्रामवार/ वार्ड वार सूचीबद्ध किया जायेगा.

ग्रामीण क्षेत्र के लिए बीडीअो विशेष रुचि लेकर कार्य सुनिश्चित करेंगे तथा छूटे हुए पात्र परिवारों से प्राप्त आवेदनों की जांच बीएलअो, पंचायत सेवक एवं राजस्व कर्मचारी से कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके बाद बीडीअो अपने स्तर से प्रखंड/ अंचल स्तर के पर्यवेक्षक से सत्यापन कार्य का पर्यवेक्षण करायेंगे. अनुभाजन (शहरी) क्षेत्र में छूटे हुए पात्र परिवारों के आवेदन पत्रों की जांच आंगनबाड़ी सेविका करेंगी अौर प्रभारी पणन पदाधिकारी 10 प्रतिशत सत्यापित आवेदनों की जांच करेंगे, ताकि गलत लोगों का नाम शामिल न हो सके.

सभी पदाधिकारियों को 7 फरवरी तक आवेदनों के सत्यापन का कार्य पूरा कर सूची जिला आपूर्ति कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को 10 फरवरी तक सूची विभाग को भेजने को कहा गया है. जहां राशन खैर जहां राशन कार्ड नहीं बंटा है, वहां बीडीअो, प्रभारी पणन पदाधिकारी अौर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को कैंप लगाकर राशन कार्ड बांटने का निर्देश दिया गया है.

कब तक क्या करना है
आवेदनों के सत्यापन कार्य की समाप्ति- 7 फरवरी
विभाग को संख्या का संसूचन- 10 फरवरी
विभाग से अनुमोदन- 15 फरवरी
अंकीकरण- 25 फरवरी
कार्ड की छपाई व वितरण-5 मार्च तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें