एलएंडटी ने सौंपा कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान-मंजूरी के लिए बैठक एक फरवरी कोसंवाददाता, जमशेदपुर : शहर को व्यवस्थित तरीके से विकसित करने के लिए एलएंडटी ने कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) तैयार कर जेएनएसी को सौंप दी हैं. एक फरवरी को जिला समाहणालय में स्टेट होल्डर की बैठक में कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान पर भी चरचा कर सांसद, विधायक के अलावा प्रशासनिक अधिकारी, कंपनियों के प्रतिनिधि अपना सुझाव देंगे. इसके बाद मंजूरी के लिए नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा. कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान में शहरी ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम को विकसित करने के लिए एलएंडटी ने शहर में सर्वे कर विस्तृत कार्य योजना तैयार की है. सर्वे में सड़क की चौड़ाई, बसों की संख्या, बस स्टैंड का डिजाइन, रोड मार्किंग, बस का रूट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, पार्किंग स्थल, वाहनों की संख्या का अध्ययन किया. मंजूरी के बाद मिलेगा अलग से फंड सीएमपी बनने के बाद राज्य सरकार को केंद्र सरकार से अर्बन ट्रांसपोर्ट सिस्टम लागू करने के लिए अलग से फंड मिलेगा. एक शहर के लिए कम से कम 500 बसें मिलने की संभावना है. इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए भी संबंधित निकाय को फंड मिलेगा. सीएमपी तैयार करने पर लगभग 70 लाख रुपए खर्च हुए हैं. सीएमपी के दायरे में ये क्षेत्र आयेंगे सीएमपी के दायरे में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो अक्षेस, जुगसलाई नगरपालिका, आदत्यिपुर नगर पर्षद, गोविंंदपुर, राहरगोड़ा, परसुडीह , सुंदरनगर, बागबेड़ा, घोड़ाबांधा करनडीह के इलाके शामिल है. वर्जन : एलएंडटी ने कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) तैयार कर रिपोर्ट सौंप दी हैं. एक फरवरी को जिला समाहणालय में स्टेट होल्डर की बैठक में सुझाव लिये जायेंगे. – दीपक सहाय, विशेष पदाधिकारी, जेएनएसी
लेटेस्ट वीडियो
एलएंडटी ने सौंपा कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान
एलएंडटी ने सौंपा कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान-मंजूरी के लिए बैठक एक फरवरी कोसंवाददाता, जमशेदपुर : शहर को व्यवस्थित तरीके से विकसित करने के लिए एलएंडटी ने कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) तैयार कर जेएनएसी को सौंप दी हैं. एक फरवरी को जिला समाहणालय में स्टेट होल्डर की बैठक में कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान पर भी चरचा कर सांसद, […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
