11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो अभियान पर पड़ेगा असर

पल्स पोलियो अभियान पर पड़ेगा असर – जिला में एनआरएचएम के तहत नियुक्त 200 से ज्यादा एएनएम हड़ताल पर -17 से 19 जनवरी तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान संवाददाता, जमशेदपुर जिला में एनआरएच में तहत नियुक्त सभी एएनएम के हड़ताल पर चले जाने के कारण 17 से 19 जनवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान […]

पल्स पोलियो अभियान पर पड़ेगा असर – जिला में एनआरएचएम के तहत नियुक्त 200 से ज्यादा एएनएम हड़ताल पर -17 से 19 जनवरी तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान संवाददाता, जमशेदपुर जिला में एनआरएच में तहत नियुक्त सभी एएनएम के हड़ताल पर चले जाने के कारण 17 से 19 जनवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान पर असर पड़ेगा. सिविल सर्जन डाॅक्टर एसके झा ने बताया कि एएनएम व जीएनएम के हड़ताल पर जाने पल्स पोलियाे अभियान पर असर पड़ेगा. गांव में अभियान के लिए झारखंड सरकार द्वारा नियुक्त एएनएम, जीएनएम, सहिया व अंगनबाड़ी केंद्र संचालिका सहित अन्य से सहयोग लिया जायेगा. सरकारी नर्स की संख्या कम होने से थोड़ी परेशानी जरूर होगी. क्या है मांग झारखंड सरकार द्वारा एएनएम व जीएनएम के लिए निकाली गयी सीधी बहाली का वे लोग विरोध कर रहे है. एएनएम व जीएनएम ने बताया कि सरकार द्वारा बताया गया था कि बहाली निकलने पर एनआरएचएम में कार्यरत लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी, लेकिन सरकार ने एेसा नहीं किया . पल्स पोलियो को लेकर पदाधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारीखासमहल सिविल सर्जन ऑफिस में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉक्टर एसके झा के नेतृत्व में बैठक हुई. 17 जनवरी को होने वाले पल्स पोलियो अभियान का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने को लेकर पदाधिकारियों ने इसकी तैयारी पर समीक्षा की. वहीं जिला में सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए स्वास्थ्य पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. बैठक में सिविल सर्जन डॉ एसके झा, एसीएमअो, आरसीएच पदाधिकारी, डॉक्टर प्रभाकर भगत, डॉ उमाशंकर प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे. किनको कहां का मिला प्रभार सिविल सर्जन डॉ एस के झा- शहरी क्षेत्र, घाटशिला एसीएमओ डॉ विभा शरण- जुगसलाई, पटमदाडॉ महेश्वर प्रसाद- बिरसानगर, पोटका व शहरी क्षेत्र डॉ उमा शंकर प्रसाद- धालभूमगढ़, मानगो व शहरी क्षेत्रडॉ प्रभाकर भगत- डुमरिया, मुसाबनी यूनिसेफ के राजीव कुमार- बहरागोड़ा, चाकुलिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें