Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जनता दरबार लगाया. इसमें 70 से ज्यादा लोगों ने सामाजिक व निजी समस्याओं को रखा. जिसमें स्थानांतरण, जमीन विवाद, इलाज में सहयोग, सड़क समस्या, रोजगार, मजदूरी भुगतान, सरना, जाहेर स्थान समेत अन्य मूलभूत समस्याएं शामिल थी. डीसी ने कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया. वहीं कई आवेदनाें को संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अग्रसारित कर समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया. डीसी ने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है