30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर से दो लाख के गहने उड़ाये (मनमोहन-1,2,4)

रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर से दो लाख के गहने उड़ाये (मनमोहन-1,2,4)-एमजीएम थाना क्षेत्र के हिलव्यू कॉलोनी की घटना (फ्लैग)-मकान मालिक महेंद्र अपने बेटे से मिलने बेंगलुरु गये हुए थेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र के हिलव्यू कॉलोनी में सिंहभूम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर महेंद्र प्रसाद सिंह के घर का ताला तोड़कर सोने व […]

रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर से दो लाख के गहने उड़ाये (मनमोहन-1,2,4)-एमजीएम थाना क्षेत्र के हिलव्यू कॉलोनी की घटना (फ्लैग)-मकान मालिक महेंद्र अपने बेटे से मिलने बेंगलुरु गये हुए थेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र के हिलव्यू कॉलोनी में सिंहभूम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर महेंद्र प्रसाद सिंह के घर का ताला तोड़कर सोने व चांदी के गहने की चोरी कर ली गयी. रविवार को सुबह 10 बजे घर लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई. सूचना पाकर एमजीएम थाना और उलीडीह मंडल भाजपा अध्यक्ष नीरज सिंह समेत कई लोग पहुंचे. महेंद्र प्रसाद के बयान पर एमजीएम थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ——–18 दिसंबर को गये थे बेंगलुरुमहेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया है कि 18 दिसंबर को वे अपने बेटे और बहू से मिलने बेंगलुरु गये थे. घर में ताला बंद था. शनिवार को घर लौटने के क्रम में उनके भाई का मोबाइल पर कॉल आया और घर में चोरी होने की जानकारी दी गयी. चोर घर से एलसीडी टीवी, दो गैस सिलेंडर, पांच-छह चांदी के सिक्के, गणेश की मूर्ति, सोने का लॉकेट समेत कई सामान ले गये. चोरी गये सामानों की कीमत दो लाख से अधिक बतायी गयी है, जबकि पुलिस के मुताबिक 80 हजार रुपये की चोरी हुई है. ———छत से होकर घुसे थे चोर : पुलिस ने छानबीन में पाया कि चोर पड़ोसी की छत के जरिये महेंद्र प्रसाद के घर की छत पर पहुंचे. छत में लगे ग्रील का ताला तोड़कर नीचे उतरे और फिर सभी कमरों में लगी कुंड़ी को उखाड़ कर अंदर घुसे. घर के सामने मेनगेट के बगल में गली वाले रास्ते के ग्रिल का ताला तोड़कर चोर बाहर निकले. शनिवार को महेंद्र के भाई घर की तरफ गये. उन्होंने छत का दरवाजा खुला देख जब महेंद्र के घर गये तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें