Advertisement
मुंशी से मांगी 20 हजार रंगदारी, तीन गिरफ्तार
जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कदमा डोमजोड़ी नाला के पास बन रहे पुल की देखरेख करने वाले साइड इंचार्ज संजय कुमार राय और मुंशी मधुसूदन दास से 20 हजार रुपये रंगदारी मांगी गयी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. इस संबंध में नरवा माइंस निवासी मधुसूदन दास के बयान पर […]
जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कदमा डोमजोड़ी नाला के पास बन रहे पुल की देखरेख करने वाले साइड इंचार्ज संजय कुमार राय और मुंशी मधुसूदन दास से 20 हजार रुपये रंगदारी मांगी गयी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. इस संबंध में नरवा माइंस निवासी मधुसूदन दास के बयान पर छोटा गोविंदपुर के सपन गोप, अमित कुमार, पल्टू गोप तथा जयंतो दास के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने तकनीकी सेल के माध्यम से सपन गोप, अमित और पल्टू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ धमकी देने के लिए प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया है.
इसकी जानकारी ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि सपन गोप तथा पल्टू गोप पूर्व में रंगदारी व डकैती के मामले में जेल जा चुके हैं. अन्य के अपराधिक रिकॉड के बारे में पुलिस पता लगा रही है.
28 दिसंबर से 4 जनवरी तक तीन बार मांगी रंगदारी: ग्रामीण एसपी ने बताया कि कदमा डोमजोड़ी में पुल निर्माण का कार्य चल रहा था. मुंशी मधुसूदन दास वहां पर मौजूद था. इसबीच 28 दिसंबर को सपन गोप, पल्टू और अमित के साथ पहुंचा और साइड इंचार्ज संजय कुमार राय से 20 हजार रुपये रंगदारी मांगी. संजय ने मालिक के पास रुपये नहीं होने की बात कही. इसके बाद तीनों वहां से चले गये. एक जनवरी को दोबारा तीनों साइट पर आये और रंगदारी मांगी. नहीं देने पर जान मारने की धमकी देकर चले गये. 4 जनवरी को मधुसूदन दास के मोबाइल फोन पर 7870221181 व 8579959275 तथा 7050353193 से कॉल आया और बीस हजार रुपये रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी. अंत में मधुसूदन दास ने सुंदरनगर पुलिस को सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement