लेकिन थोड़ी देर बाद जब उन्हें घटना पता चली, तो सब सकते में पड़ गये. छुट्टी नहीं मिलने से नाराज हवलदार जयप्रकाश पाठक ने अपने इंसास रायफल से 100 राउंड हवाई फायरिंग कर दी.
हवलदार की इस हरकत को देख कोई सिपाही बैरक से निकलने की हिम्मत नहीं कर सका. पुलिस लाइन परिसर में अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद वह लाइन गेट के बाहर चला आया. बाहर एटीएम के पास खड़े लोगों को उसने धमका कर भगा दिया. इसके बाद उसने बाहर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस बीच वह बार-बार घर जाने के लिये छुट्टी नहीं मिलने की बात चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था. कुछ देर बाद कुछ पुलिसकर्मी उसके पास आये और उसे शांत कराकर अंदर ले गये.