29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा से ही महिलाएं आगे बढ़ सकती हैं : वीरबाला (हैरी 8 से 10 व 27, 28)

शिक्षा से ही महिलाएं आगे बढ़ सकती हैं : वीरबाला (हैरी 8 से 10 व 27, 28) फ्लैग-मारवाड़ी महिला मंच का झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन इंद्रधनुष- कार्यक्रम में पत्रिका का हुआ विमोचन – शाम में बच्चों ने सांस्कृतिक व नृत्य नाटिका कार्यक्रम प्रस्तुत किया – सम्मेलन में शिक्षा, संस्कृति, रक्तदान, देह दान, नेत्र दान […]

शिक्षा से ही महिलाएं आगे बढ़ सकती हैं : वीरबाला (हैरी 8 से 10 व 27, 28) फ्लैग-मारवाड़ी महिला मंच का झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन इंद्रधनुष- कार्यक्रम में पत्रिका का हुआ विमोचन – शाम में बच्चों ने सांस्कृतिक व नृत्य नाटिका कार्यक्रम प्रस्तुत किया – सम्मेलन में शिक्षा, संस्कृति, रक्तदान, देह दान, नेत्र दान पर रहा जोर – सम्मेलन में खुला मंच का हुआ आयोजन- सम्मेलन में चला शाखा का परिचय सत्र – आगामी प्रांतीय अधिवेशन 2016-18 के लिए अनिता अग्रवाल (घाटशिला) व 2018-20 के लिए अरुणा (धनबाद) को चुना गया. संवाददाता, जमशेदपुरवर्तमान में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. शिक्षा से ही महिलाएं आगे बढ़ सकती हैं. महिलाओं को अपनी पहचान बनाने के लिए आर्थिक व राजनीतिक रूप से मजबूत होना जरूरी है. उक्त बातें मारवाड़ी महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरबाला कांसलीवाल ने कही. वे मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में मारवाड़ी महिला मंच की जमशेदपुर शाखा की ओर से आयोजित झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन इंद्रधनुष में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि बच्चों व महिलाओं का शोषण होने पर हमें उसका विरोध करना चाहिए. नारी शक्ति को राष्ट्र शक्ति कहा गया है. हमारा संगठन तीन चीजों पर निर्भर है- शाखा, प्रांत व राष्ट्र. इन तीनों में अगर एक को हटा दिया जाए, तो अपना लक्ष्य नहीं पा सकते हैं. अगर हमलोग मैं की जगह हम का प्रयोग करे, तो आगे तक जा सकते हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों को शिक्षा, संस्कृति व रक्तदान पर ज्यादा जोर देने को कहा. इसके लिए उन्होंने लिस्ट बनाने को कहा, जिससे पता चल सकें किसका क्या ग्रुप है. 52 शाखा के पदाधिकारी पहुंचेकार्यक्रम का उद्घाटन वीरबाला कांसलीवाल, वीणा खीरवाल, किरण देबुका, सुशीला खीरवाल, विभा दुदानी, चंदूलाल भलोटिया ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान प्रदेश के लगभग 52 शाखा के पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सामाजिक कुरीतियां से ऊपर उठना जरूरी : चंदूलाल भालोटियासम्मेलन के विशिष्ट अतिथि चंदूलाल भालोटिया ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में प्रगति कर रही हैं. हर कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग ले रही हैं. शिक्षित होने के बाद भी संबंध विच्छेद हो रहा है. इसका कारण कुछ कमी है. उसे दूर करने की जरूरत है. सामाजिक कुरीतियों को दूर करना जरूरी है. मंच की प्रादेशिक अध्यक्ष वीणा खीरवाल ने कहा कि मंच एक वृक्ष की भांति है. जिस प्रकार वृक्ष में अनेक टहनी होती है. उसकी प्रकार वृक्ष की टहनी हमारी शाखा है. उसे ठीक से चलाने की जरूरत है. इस अवसर पर प्रेमा पंसारी ने कहा कि मंच की ओर से 10 प्रोजेक्ट दिया गये हैं. रक्तदान के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है. वहीं नेत्र दान व देह दान, अशिक्षा को दूर करने के साथ अन्य पर काम किया जायेगा. इस अवसर पर सुशीला खीरवाल, किरण देबुका, लता अग्रवाल, स्मिता चेचानी, अरूणा, जया डोकानिया ने भी अपने विचार रखें. तनाव से डरना नहीं लड़ना सीखें : डॉ महावीर रामसम्मेलन में जीवन संस्था के डॉ महावीर राम ने आत्महत्या के कारण व निवारण पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मनुष्य में 90 फीसदी बीमारी तनाव के कारण होती है. हमें इससे डरने नहीं, लड़ने की जरूरत है. तनावमुक्त रहने के लिए टाइम मैनेजमेंट का होना बहुत जरूरी है. कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर जीवराज जैन ने जीवन संस्था के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अवसाद एक जानलेवा बीमारी है. उन्होंने इस बीमारी के लक्षण, कारण व बचाव की जानकारी दी. उन्होंने आत्महत्या का आंकड़ा भी पेश किया. उन्होंने कहा कि राज्य में जमशेदपुर के लोग सबसे ज्यादा आत्महत्या करते हैं. इसके साथ ही कन्या भ्रूण हत्या, सरवाइकल कैंसर सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. दूसरे सत्र में हुआ पुरस्कार वितरणशाखा विस्तार – करकेल, धनबाद व गोड्डा शाखा निबंध प्रतियोगिता- गंगा महावार (प्रथम), साहेबगंज व मंजू बागड़िया स्वच्छ भारत अभियान- मंजू बागड़िया (प्रथम), गंगा महावार (द्वितीय) नारी सशक्तीकरण- शशि मित्तल, रामगढ़ (प्रथम), सुनीता बंसल, गोविंदपुर (द्वितीय) अंधत्व निवारण पुरस्कार – चाईबासा शाखारक्तदान पुरस्कार- घाटशिला शाखागौ सेवा पुरस्कार- कतरास शाखास्वच्छता अभियान- जमशेदपुर शाखा व देवघर शाखासंस्कार के लिए – केंदुआ शाखासर्वाधिक आर्थिक सहयोग – चाईबासा शाखामहिला सुरक्षा एवं चिकित्सा- धनबाद शाखाधार्मिक कार्यक्रम – चंदवा शाखापनशाला के लिए- सीनी शाखा एवं मुसाबनी शाखारजत जयंती समारोह – रामगढ़ शाखानवीन सक्रिय शाखा- भौंरा शाखा, भागा शाखा, खेलारी, सरायकेला, सिंदरी शाखाशिक्षा प्रसार -पालाजोरी शाखा सुंदर रिर्पोटिंग के लिए – गोविंदपुर शाखासरकारी योजना का लाभ के लिए- जामताड़ा शाखामहिलाओं के सम्मान एवं संघर्ष के लिए- चास बोकारोसर्वाधिक संपर्क- मनोहरपुर शाखाकृतिम अंग प्रत्यारोपण शिविर-चाकुलिया शाखासर्वाधिक आर्थिक योगदान- चाईबासा शाखाप्रांतीय बैठक के लिए- धनबाद शाखा द्वितीय कार्यकारिणी बैठक के लिए – देवघर आध्यत्म के लिए -गम्हरिया शाखाश्रेष्ठ शहरी एवं ग्रामीण शाखा- धनबाद, गिरिडीह, रांचीश्रेष्ठ ग्रामीण शाखा- मधुपुर, चाईबासा, चिरकुंडा एवं सरियाधार्मिक पुरस्कार- चंदवासर्वश्रेष्ठ रिर्पेाटिंग – मधु एवं किरण प्रांतीय अधिवेशन के लिए – जमशेदपुर शाखा सक्रिय प्रांतीय सचिव एवं कोषाध्यक्ष- किरण देबुका व विभा दुदानीसर्वाधिक सहयोग के लिए- सुशीला खीरवाल संवादिका- रानी अग्रवालप्रतिभा सम्मान के लिए- रानी अग्रवालसर्वश्रेष्ठ शहरी शाखा- जमशेदपुरसर्वश्रेष्ठ ग्रामीण शाखा- कारकेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें