मस्ती करें, पर जरा संभलकर::::संपादितनये साल को सेलिब्रेट करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. दोस्तों के साथ कई सारे प्लान बनाते हैं. लाॅन्ग ड्राइव के साथ-साथ पूरी रात मस्ती करने की योजना भी होती है. लेकिन, यह सब तब तक ठीक है, जब तक आपकी खुशियों में कोई खलल न डाले. हम बात कर रहे हैं ऐसे लोगों की, जो नये साल के नशे में चूर होकर रैश ड्राइविंग करते हैं, जिससे एक्सीडेंट होने की आशंका बढ़ जाती है. इससे न सिर्फ वे अपनी खुशियों में खलल डालते हैं, बल्कि दूसरों का मजा भी किरकिरा कर देते हैं. ऐसे में लोगों को सजग रहने की जरूरत है. बीते वर्षों की वारदातों के साथ सावधानियों को बताती लाइफ @ जमशेदपुर की खास रिपोर्ट. अलर्ट होने की जरूरतन्यू इयर में खुशियां मनाने के साथ-साथ अलर्ट होने की भी काफी जरूरत है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि न्यू इयर की रात नशे में कई लोग रैश ड्राइविंग करते हैं. इसके कारण एक्सीडेंट होते हैं. यह न केवल रैश ड्राइविंग करने वाले के लिए, बल्कि सड़क पर जा रहे निर्दोष लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. मनोचिकित्सक डॉ आर रवि प्रसाद बताते हैं कि लोग नशे में होने के कारण रैश ड्राइविंग करते हैं. उनका मानसिक संतुलन सामान्य व्यक्ति की तरह नहीं होता. ऐसी स्थितियों में कई बार व्यक्ति काबू से बाहर हो जाता है, जिसके कारण हादसे हाेते हैं. क्यों होते हैं एक्सीडेंट -नशे में गाड़ी चलाने के कारण-लाउड म्यूजिक लगाकर गाड़ी चलाने के कारण-तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की स्थिति में -ठंड के मौसम में कुहासा होने के कारण -खराब सड़क के कारण यह बरतें सावधानी -नशीले पदार्थ का सेवन करने से बचें-नशे में वाहन न कतई चलाएं-यातायात नियमों का पालन करने के साथ उचित स्पीड पर वाहन चलायें -लेट नाइट पार्टी व डिनर करने से बचें -घर से बाहर जाने की स्थिति में पेरेंट्स को सूचित जरूर करें——————-एक नजर पिछले वर्षों में हुए हादसों पर 2014 में 1 से 10 जनवरी के बीच हुए हादसे 4 जनवरी : सिदगोड़ा बारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास कार-ट्रेलर में टक्कर, कार चालक अनिल कुमार की मौत9 जनवरी : पारडीह के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत10 जनवरी : पटमदा के ठनठनी में बाइक-ट्रक की टक्कर, कदमा निवासी कृष्णाचंद्र महतो व कृष्ण दास की मौत2015 में 1 से 10 जनवरी के बीच हुए हादसे 1 जनवरी : टेल्को डीलर्स होस्टल के पास बाइक-स्कूटी की टक्कर, 6 वर्षीय बच्ची की मौत4 जनवरी : सिदगोड़ा में बस-स्कूटी की टक्कर, एक की मौत5 जनवरी : बोड़ाम में पिकअप वैन-बाइक की टक्कर, एक की मौत 6 जनवरी : सुंदरनगर में 407 की चपेट में आने से एक की मौत 7 जनवरी : चांडिल में पेड़ से कार टकराई, एक की मौत तीन घायल8 जनवरी : पाटा में हादसा, दो की मौत एक घायल10 जनवरी : साकची थाना के पास वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत10 जनवरी तक रहता है जश्न का माहौल न्यू इयर सेलिब्रेशन का दौर लगभग दस दिनों तक चलता है. 31 की रात से 10 दिसंबर तक शहर के होटलों से लेकर पिकनिक स्पॉट तक लोगों की जबरदस्त भीड़ देखी जा सकती है. इस दौरान अौसत दिनों की तुलना में सड़क पर भी वाहनों की खासी भीड़ रहती है. वहीं, युवाओं के तेजी से गाड़ी से चलाने व ओवरटेक करने के कारण ही दुर्घटनाएं होती हैं.जोश में आकर न खोयें होश मनोचिकित्सक डॉ आर रवि प्रसाद बताते हैं कि न्यू इयर के मौके पर लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है. युवा भी जोश में आकर होश न खोयें. डॉ प्रसाद बताते हैं कि न्यू इयर मनाने के लिए अक्सर युवा दोस्तों के साथ न सिर्फ लॉन्ग राइड पर जाते हैं, बल्कि नाइट पार्टी भी करते हैं. इस दौरान वे ड्रिंक भी करते हैं. आर रवि प्रसाद कहतेे हैं कि युवा मस्ती जरूर करें, लेकिन थोड़ा संभलकर. उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है.सड़क सुरक्षा का रखें ख्याल एक्सपर्ट बताते हैं कि ज्यादातर सड़क हादसे केवल इस कारण होते हैं, जब कोई यातायात नियमों का पालन नहीं करता. जैसे गलत तरीके से टर्न करना, गलत लाइन में गाड़ी चलाना, ज्यादा स्पीड से वाहन चलाना, खराब सड़क को नजरअंदाज कर गाड़ी चलाना व मुड़ते समय इंडीकेटर्स को न जलाना. यह खतरनाक साबित हो सकता है. खासतौर पर रात के समय. इस दौरान सतर्कता बरतने की जरूरत है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मस्ती करें, पर जरा संभलकर::::संपादित
मस्ती करें, पर जरा संभलकर::::संपादितनये साल को सेलिब्रेट करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. दोस्तों के साथ कई सारे प्लान बनाते हैं. लाॅन्ग ड्राइव के साथ-साथ पूरी रात मस्ती करने की योजना भी होती है. लेकिन, यह सब तब तक ठीक है, जब तक आपकी खुशियों में कोई खलल न डाले. हम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement