जमशेदपुर : रेलवे को दुर्घटना मुक्त करने के लिए बजट में घोषित योजना जल्द ही टाटानगर और हावड़ा के बीच शुरू की जायेगी. इसके तहत रेल लाइन पर सेफ्टी डिवाइस (दुर्घटना अलर्ट सिस्टम) लगाये जायेंगे. इससे ट्रैक क्षतिग्रस्त व सिगनल नहीं होने पर एक किलोमीटर पहले ट्रेन ड्राइवर को मशीन अलर्ट करेगी. इससे दुर्घटना रोकी जा सकती है.
बढ़ेगी ट्रेनों की गति
रेल लाइन पर सेफ्टी डिवाइस लगने से दुर्घटना में कमी आने के साथ ट्रेनों की गति भी बढ़ेगी. टाटा-हावड़ा रूट पर हर दिन दर्जनों ट्रेनों का परिचालन होता है.
मानवरहित फाटक होंगे बंद
टाटा और हावड़ा के बीच दुर्घटना अलर्ट प्रणाली सिस्टम लागू करने से पूर्व सभी मानवरहित फाटक बंद किये जायेंगे. इससे ट्रेन की गति बढ़ने में मदद के साथ मशीन का पूरा लाभ रेलवे व यात्रियों को मिल सकेगा.