जमशेदपुर: जिले में दो माह से नक्शा विभाग बंद है.विभाग में ताला लटका हुआ है. यहां एक भी कर्मचारी नहीं हैं. नक्शा विभाग से सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं बल्कि पूरे कोल्हान का नक्शा है. इसे लेकर सरकारी कामकाज के साथ निजी काम भी प्रभावित हो रहा है. सभी लोग कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.
क्यों बंद है कार्यालय
राज्य स्तर पर सभी नक्शे का डिजिटलाइजेशन हो रहा है. ऑनलाइन करने की प्रक्रिया चल रही है. नक्शा के साथ कर्मचारी को भी रांची भेज दिया गया है. सितंबर से ही यह स्थिति बनी हुई है.
क्या हो रही है परेशानी : सरकार की किसी भी योजना चाहे एनएच या फिर सड़क चौड़ीकरण सभी के लिए सरकारी नक्शा और चादर की अनिवार्यता होती है, जो बिल्कुल ही नहीं है. इससे विकास कार्य प्रभावित है. साथ ही अन्य निजी योजनाएं, रियल एस्टेट का मामला लंबित है. जमीन या फ्लैट की खरीद-बिक्री बिल्कुल ही बंद हो चुकी है.