जमशेदपुर : बिष्टुपुर केपी रोड स्थित सरोजिनी मेमोरियल ट्रस्ट में मंगलवार को सरोजिनी देवी की 31वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इसमें ट्रस्ट की ओर से कई सामाजिक कार्यक्रम किये गये.
कार्यक्रम के प्रथम चरण में 401 दरिद्रनारायण को भोजन करा कर उनके बीच वस्त्र वितरण किया गया. बतौर मुख्य अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के महासचिव बीके डिंडा एवं कांग्रेस नेता एआर रिजवी छब्बन उपस्थित थे. सांध्यकालीन सत्र में मुख्य अतिथि जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, विशिष्ट अतिथि बैंक ऑफ इंडिया की सीएच एरिया शाखा के मुख्य प्रबंधक रणधीर कुमार की उपस्थित में 101 साधुओं को भोजन कराया गया.
वृद्धाश्रम व अनाथालय खोलने की योजना : संस्थान की ओर से बताया गया कि ट्रस्ट द्वारा वर्तमान में राज्य के विभिन्न शहरों मे तकनीकी संस्थानों का संचालन कर स्व सरोजिनी देवी के सपनों को यथार्थ रूप दिया जा रहा है. वहीं आगामी वर्षों में भी नये तकनीकी संस्थान व सामाजिक जिम्मेवारी का निर्वाह करने के उद्देश्य से वृद्धाश्रम व अनाथालय खोलने की योजना है.
बताया गया कि ट्रस्ट की ओर से रांची जिला के बुंडू में रामकृष्ण परमहंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के नाम से डिप्लोमा कॉलेज की शुरुआत की गयी है, जो क्षेत्र की उन्नति में सहायक सिद्ध होगा.