12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉक शो : संपत्ति जब्ती कानून

टॉक शो : संपत्ति जब्ती कानून हेडिंग:::: भ्रष्टाचारियों की अवैध संपत्ति होनी ही चाहिए जब्त सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक व राजनीतिक पदों पर आसीन व भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त लोगों की संपत्ति जब्त करने संबंधी फैसले पर मुहर दी है. कोर्ट ने यह फैसला बिहार और ओडि़शा के दो कानूनों के परिप्रेक्ष्य में दिया […]

टॉक शो : संपत्ति जब्ती कानून हेडिंग:::: भ्रष्टाचारियों की अवैध संपत्ति होनी ही चाहिए जब्त सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक व राजनीतिक पदों पर आसीन व भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त लोगों की संपत्ति जब्त करने संबंधी फैसले पर मुहर दी है. कोर्ट ने यह फैसला बिहार और ओडि़शा के दो कानूनों के परिप्रेक्ष्य में दिया है. इस कानून के दायरे में ऐसे व्यक्ति आयेंगे, जिन्होंने अपनी आय से अधिक संपत्ति के बारे में सरकार को जानकारी नहीं दी है. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहरवासियों से इस मुद्दे पर बातचीत की. सभी ने इस फैसले को सही बताया. लोगों का कहना था कि इससे काला धन अर्जित करने पर ब्रेक लग सकेगा. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश : यह बिल्कुल सही फैसला है, जो लोग आय से अधिक संपत्ति रखते हैं उनकी संपत्ति जब्त होनी चाहिए. यह पैसा सरकारी खजाने में जाने की बजाय गरीबों के हक के लिए इस्तेमाल हो. – विजीता टोपनो, बिष्टुपुर से काला धन को रोकने में यह फैसला काफी कारगर साबित होगा, जो संपत्ति का सही ब्योरा नहीं देते उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यह अच्छा कानून है. – रमेश प्रसाद, आदित्यपुर से देश में काला धन बहुत है. इस कानून के जरिये आय से अधिक संपत्ति रखने वालों को सार्वजनिक किया जा सकेगा. इसके बारे में आम जनता को भी जानने का हक है.-मोहम्मद शहजादा, जुगसलाई से इस कानून के लागू होने से आय से अधिक संपत्ति रखने वालों में डर पैदा होगा. काला धन सामने आ सकेगा. राजस्व में वृद्धि होगी. इस फैसले का स्वागत होना चाहिए. – बबीता पांडेय, कदमा से लोगों की आमदनी के बारे में सरकार को पता होना चाहिए. लोग आय का सही-सही ब्योरा सरकार के सामने नहीं रखते. इस दृष्टिकोण से इसे बड़ा फैसला कहा जायेगा. -निजाज अहमद, धातकीडीह सेइस फैसले पर कोई उंगली नहीं उठा सकता. इसका सही से पालन भी होना चाहिए. इस फैसले से भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकेगा. देश की सही संपत्ति सामने आ पायेगी. – ज्ञानेंद्र प्रकाश, सीएच एरिया से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें