झारखंड में फिल्म की अपार संभावनाएं : मनोज हंसराज(फोटो मनमोहन की होगी)सरकार फिल्मकारों को दे रियायतें, तो बात बनेबीत गया भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता का दौरलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर झारखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं, किन्तु उसके लिए जरूरत है कि राज्य सरकार आगे आकर फिल्मकारों के लिए उनके अनुकूल माहौल तैयार करे, उन्हें इसके लिए रियायतें दे. यह बातें भोजपुरी फिल्म लेखक मनोज हंसराज ने कलाकारों को प्रशिक्षण देने वाली संस्था ‘आस्मा’ के कार्यालय में प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में कहीं. जमशेदपुर में जन्मे व पले-बढ़े मनोज फिलहाल ड्रीम सिटी मुंबई में रहकर फिल्म लेखन कार्य कर रहे हैं तथा अब तक भोजपुरी -हिंदी की पचास से अधिक फिल्मों के लिए कार्य कर चुके हैं. मनोज ने कहा कि फिल्मकार आज भी झारखंड की ओर रुख नहीं कर रहे हैं, तो इसका कारण यही है कि राज्य सरकार उन्हें सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है. भोजपुरी फिल्मों पर अश्लीलता के लगे ठप्पे के संबंध में पूछे जाने पर मनोज ने कहा कि हम अपनी संस्कृति से दूर नहीं जा सकते. हालांकि, उन्होंने कहा कि भोजपुरी पर अश्लीलता के आरोप बहुत हद तक सही भी रहे हैं, क्योंकि कुछ फिल्मकारों ने उसे आर्थिक रूप से फिल्म की सफलता की गारंटी मान लिया था. किन्तु अब हालात बदल रहे हैं और लोगों में सजगता आ रही है, जिसका असर फिल्मों पर भी देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि अपनी फिल्मों में वे हमेशा इस रूप में सजग रहते हैं कि उनमें अश्लीलता न आये. उन्होंने कहा कि उनकी ताजा फिल्म ‘गुलामी’ रिलीज हो चुकी है, जिसमें भोजपुरी फिल्म को नयी ऊंचाई देने की कोशिश की गयी है. मनोज हंसराज फिलहाल निजी कार्य से जमशेदपुर आये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
झारखंड में फल्मि की अपार संभावनाएं : मनोज हंसराज
झारखंड में फिल्म की अपार संभावनाएं : मनोज हंसराज(फोटो मनमोहन की होगी)सरकार फिल्मकारों को दे रियायतें, तो बात बनेबीत गया भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता का दौरलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर झारखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं, किन्तु उसके लिए जरूरत है कि राज्य सरकार आगे आकर फिल्मकारों के लिए उनके अनुकूल माहौल तैयार करे, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement