जमशेदपुर: मानगो जलापूर्ति योजना के तहत पुराने 6016 उपभोक्ताओं में से मात्र 225 ने ही नया कनेक्शन लिया है. पुराने से नया कनेक्शन लेने के लिए फेरूल चार्ज मानगो अक्षेस ने 25 रुपये निर्धारित किया है.
इसके लिए शर्त है कि उपभोक्ताओं का पुराना बिल बकाया न हो. पुरानी जलापूर्ति योजना की बिल में गड़बड़ी एवं बिना सप्लाइ ही जलापूर्ति का बिल भेजे जाने मामले में जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह द्वारा बिल माफ किये जाने की बात कहे जाने के बाद उपभोक्ताओं की निगाहें मंत्री के आश्वासन पर टिकी हुई है.
मंत्री के दौरे के बाद मानगो जलापूर्ति योजना के पुराने उपभोक्ताओं ने नये कनेक्शन के लिए आवेदन देना बंद कर दिया है. बिल माफी की आस में जलापूर्ति योजना के पुराने उपभोक्ता नया कनेक्शन लेने में रुचि नहीं ले रहे है. 30 नवंबर को पुरानी जलापूर्ति योजना को बंद कर दिया जायेगा. ऐसे में पुराने कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ेगी. इधर बकाया बिल माफी को लेकर मानगो में सियासी राजनीतिक गरमा गयी है. तमाम दल पुराना बिल माफ कराने के लिए मानगो अक्षेस पर दबाव बनाये हुए है. 30 नवंबर से जलापूर्ति शुरू करने के लिएअभियान जोर शोर से चल रहा है.
इन इलाकों में होगी जलापूर्ति :
जोन 1 – पारडीह चौक से लेकर बिंग बाजार, पारडीह से लेकर चेपापुल
जोन 2 – बिग बाजार से डिमना चौक तक . जोन 3 – डिमना बस्ती से मानगो पोस्ट ऑफिस रोड तक
जोन 4 – न्यू पुरुलिया रोड के दोनों ओर
जोन 5- पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा बस्ती, मानगो चौक से गांधी मैदान तक
जोन 6 – ओल्ड पुरुलिया रोड.