टाटा मोटर्स के रक्तदाता हुए सम्मानित (फोटो उमा-10,11)टेल्को क्लब परिसर में वार्षिक सम्मान समारोह (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को क्लब परिसर में सोमवार को टाटा मोटर्स के रक्तदाताओं के लिए वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में तीन से 100 बार तक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया. इसमें प्रथम स्थान मैनुफैक्चरिंग एरिया के व्हेकिल फैक्टरी (1045 यूनिट), द्वितीय कैब एवं काउल फैक्टरी(745 यूनिट), तृतीय स्थान फाउंड्री (676 यूनिट) रहा. वहीं नन मैनुफैक्चरिंग एरिया में प्रथम ट्रेनिंग एवं एचआर डिवीजन (551 यूनिट), द्वितीय क्यू ए डिवीजन (349 यूनिट), तृतीय स्थान सीईम एवं पीई डिवीजन (250 यूनिट) रहा. साथ ही जमशेदपुर ब्लड बैक, वीबीडीए व एड्स कंट्रोल सोसायटी रांची को बेस्ट काॅरपोरेट एवार्ड के रूप में ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान 75 कर्मचारी 50 बार, 23 कर्मचारी 75 बार व 18 कर्मचारी 100 बार रक्तदान किया है. इन्हें प्लांट हेड एबी लाल, रुचि नरेंद्रन, प्रकाश कुमार समेत अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि वित्तीय सत्र 2014–15 में 6442 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जबकि पिछले साल 2013–14 में 6006 यूनिट संग्रह किया गया था. वहीं चालू वित्तवर्ष 2015–16 के लिए 6500 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया. फिलहाल नवंबर तक 4843 यूनिट संग्रह किया जा चुका है. कार्यक्रम में रुचि नरेंद्रन, सुमंत कुमार सिन्हा, टेल्को यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, एजीएम प्रवीण कुमार कौशल आदि गणमान्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा मोटर्स के रक्तदाता हुए सम्मानित (फोटो उमा-10,11)
टाटा मोटर्स के रक्तदाता हुए सम्मानित (फोटो उमा-10,11)टेल्को क्लब परिसर में वार्षिक सम्मान समारोह (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को क्लब परिसर में सोमवार को टाटा मोटर्स के रक्तदाताओं के लिए वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में तीन से 100 बार तक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया. इसमें प्रथम स्थान मैनुफैक्चरिंग एरिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement