मनाेज सरकार के घर की हुई कुर्की – विजय पांडेय हत्याकांड का आरोपी है मनोज – परसुडीह व बर्मामाइंस पुलिस ने की कार्रवाई – शनिवार को कोर्ट से वारंट लिया था पुलिस ने संवाददाता, जमशेदपुर रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय हत्याकांड के फरार आरोपी मनोज सरकार के घर की कुर्की रविवार को हुई. दिन के करीब 12.30 बजे बर्मामाइंस और परसुडीह पुलिस मनोज सरकार के प्रमथनगर के कंचन रोड स्थित आवास पर पहुंची. पुलिस ने मनोज की मां और बड़ा भाई को कुर्की का आदेश पेपर दिखाया. हालांकि मनोज के परिवार वालों ने किसी तरह का विरोध नहीं किया. पुलिस मनोज के घर से कुर्सी, लोहे का पलंग, बक्सा, कूलर, गद्दा, पलंग, टेबुल सहित कई सामान लेकर परसुडीह थाना लायी. मौके पर बर्मामाइंस थाना प्रभारी सुमन गिनी नाग, परसुडीह थाना प्रभारी बीके चतुर्वेदी, निजाम खान सहित जवान मौजूद थे. बर्मामाइंस थाना प्रभारी सुमन गिनी नाग ने बताया कि काफी दिनों से फरारी रहने के बाद शनिवार को कोर्ट से मनोज सरकार के घर की कुर्की के लिए इश्तेहार और वारंट लिया गया था. क्या है मामला जून 2015 को बर्मामाइंस स्थित केरला पब्लिक स्कूल के पास टीटू शर्मा और मनोज सरकार ने विजय पांडेय की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या का कारण रेलवे टेंडर बताया गया था. इस मामले में विजय पांडेय के बेटा ने बर्मामाइंस थाना में टीटू शर्मा और मनोज सरकार पर हत्या का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने शहर, पटना, बड़बिल, राउरकेला, चक्रधरपुर के कई ठिकाना पर छापेमारी की थी. कुछ माह पूर्व टीटू शर्मा ने सरायकेला कोर्ट में सरेंडर किया था. मनोज सरकार अब भी फरार है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मनोज सरकार के घर की हुई कुर्की
मनाेज सरकार के घर की हुई कुर्की – विजय पांडेय हत्याकांड का आरोपी है मनोज – परसुडीह व बर्मामाइंस पुलिस ने की कार्रवाई – शनिवार को कोर्ट से वारंट लिया था पुलिस ने संवाददाता, जमशेदपुर रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय हत्याकांड के फरार आरोपी मनोज सरकार के घर की कुर्की रविवार को हुई. दिन के करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement