मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष बने उमेश शाह (ऋषि) – निर्मल काबरा ने लिया नाम वापस, निर्विरोध चुने गये शाह संवाददाता, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2015-17 के अध्यक्ष पद पर उमेश शाह निर्विरोध चुने लिये गये हैं. सम्मेलन के पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल काबरा और उमेश शाह ने अध्यक्ष के लिए गुरुवार को नामांकन किया था. निर्मल काबरा की ओर से नाम वापस लेने के बाद उमेश शाह को निर्विरोध जिलाध्यक्ष बनाया गया. मौके पर कोल्हान प्रमंडलीय उपाध्यक्ष चंदू लाल भालोटिया, प्रमंडलीय मंत्री संतोष अग्रवाल, सहायक चुनाव अधिकारी बजरंग लाल अग्रवाल, प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य सांवरलाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष निर्मल काबरा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे. नये लोगों को मिलना चाहिए मौका : निर्मल काबरानिर्मल काबरा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर रहते हुए समाज के विकास के लिए हर संभव कार्य किया. वरिष्ठ सदस्यों से बेहतर करने का सुझाव भी मिला. अब नये को मौका मिलना चाहिए. नये लोग नये उत्साह के साथ समाज हित में बेहतर कार्य करें. उमेश शाह के कार्य में अपना सहयोग देंगे. नयी पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ेंगे : उमेश शाहजिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में तीस वर्षों से समाज और सम्मेलन के हर गतिविधियों में योगदान दे रहा हूं. नयी जिम्मेवारी मिली है. नयी पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ना एक चुनौती है. परंपराओं को बुजुर्गों तक सीमित न रख कर आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा. समाज को संगठित करने का हर संभव प्रयास करना है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष बने उमेश शाह (ऋषि)
मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष बने उमेश शाह (ऋषि) – निर्मल काबरा ने लिया नाम वापस, निर्विरोध चुने गये शाह संवाददाता, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2015-17 के अध्यक्ष पद पर उमेश शाह निर्विरोध चुने लिये गये हैं. सम्मेलन के पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल काबरा और उमेश शाह ने अध्यक्ष के लिए गुरुवार को नामांकन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement