420 पोलिंग पार्टी रवाना (फोटो दुबेजी-11,15)प्रथम चरण में मुसाबनी, गुड़ाबांदा और डुमरिया में मतदान रविवार को (फ्लैग)-को अॉपरेटिव कॉलेज में दिखा मेले जैसा दृश्य-बूथ में ड्यूटी का नियुक्ति पत्र, बैलेट बॉक्स, मतदान सामग्री लेकर रवाना हुई पोलिंग पार्टी-34 रहे अनुपस्थित, होगी कार्रवाई—————कहां कितने कर्मी रहे अनुपस्थितमुसाबनी- 20डुमरिया-10गुड़ाबांदा- 4क्या होगी कार्रवाई : दी गयी राशि की होगी वसूली, शो कॉज व विभागीय कार्रवाई——————वरीय संवाददाता, जमशेदपुरप्रथम चरण में मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांदा में रविवार (22 नवंबर) को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को को अॉपरेटिव कॉलेज से 420 पोलिंग पार्टी रवाना हुई. सभी पोलिंग पार्टी बनाये गये कलस्टर में रहेगी अौर मतदान की सुबह बूथ के लिए रवाना होगी. पीठासीन पदाधिकारी अौर मतदान पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय को मतदान सामग्री, बैलेट बॉक्स,नियुक्ति पत्र देने के लिए प्रखंडवार अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी. इन सेंटरों से नियुक्ति पत्र, मतदान सामग्री, दो बैलेट बॉक्स(एक बड़ा अौर एक छोटा) दिया गया. कॉलेज भवन में सेक्टर अॉफिसरों को मतपत्र दिया गया. सभी सेक्टर अॉफिसरों को वाहन कोषांग से वाहन दिया गया, जिसके साथ पोलिंग पार्टी कलस्टर के लिए रवाना हो गयी. सेक्टर अॉफिसरों को इनोवा, सूमो, बोलेरो, स्कॉर्पियो से तथा पोलिंग पार्टी को मिनी बस एवं बड़ी बस से गाड़ी के एवरेज के हिसाब से तेल देकर भेजा गया. पोलिंग पार्टी की रवानगी को लेकर पूरे कॉलेज परिसर में मेले जैसा दृश्य था. मतदान सामग्री, बैलेट बॉक्स वितरण केंद्र के साथ-साथ भोजन -नाश्ता की कई दुकान खुल गयी है जहां कर्मियों की भीड़ लगी हुई थी. —————–कोई भय नहीं : उत्तम महतो (उमा-18)गुड़ाबांदा प्रखंड में ड्यूटी करने जा रहे परसुडीह निवासी मतदानकर्मी उत्तम महतो ने कहा कि उन्होंने लोकसभा-विधान सभा चुनाव में पूर्व में डयूटी की थी, उसमें इवीएम ले जाना पड़ता था. बैलेट बॉक्स में वजन ज्यादा है, लेकिन कोई दिक्कत नहीं है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ड्यूटी को लेकर किसी तरह का भय नहीं है.—————-20 साल से चुनाव ड्यूटी कर रहा हूं, कोई दिक्कत नहीं : सुधीर मिश्रा (उमा-19)मुसाबनी में पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने जा रहे मानगो निवासी सुधीर मिश्रा ने कहा कि पिछले 20 साल से लोकसभा, विधान सभा अौर पंचायत चुनाव की ड्यूटी कर रहा हूं. चुनाव ड्यूटी करने में कोई दिक्कत नहीं है.—————बैलेट बॉक्स पकड़ने में दिक्कत: कृष्णा सवैया (उमा-20)डुमरिया के रोतला में चुनाव ड्यूटी करने जा रहे कृष्णा सवैया ने कहा कि पूर्व में लोकसभा-विधान सभा चुनाव में ड्यूटी की है, लेकिन पंचायत चुनाव की पहली डयूटी है. चुनाव ड्यूटी को लेकर किसी तरह का भय नहीं है, लेकिन वजनदार बैलेट बॉक्स को पकड़ने के लिए जो हैंडल दिये गये हैं उससे पकड़ने में दिक्कत है अौर कई लोग रस्सी बांध कर ले जा रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
420 पोलिंग पार्टी रवाना (फोटो दुबेजी-11,15)
420 पोलिंग पार्टी रवाना (फोटो दुबेजी-11,15)प्रथम चरण में मुसाबनी, गुड़ाबांदा और डुमरिया में मतदान रविवार को (फ्लैग)-को अॉपरेटिव कॉलेज में दिखा मेले जैसा दृश्य-बूथ में ड्यूटी का नियुक्ति पत्र, बैलेट बॉक्स, मतदान सामग्री लेकर रवाना हुई पोलिंग पार्टी-34 रहे अनुपस्थित, होगी कार्रवाई—————कहां कितने कर्मी रहे अनुपस्थितमुसाबनी- 20डुमरिया-10गुड़ाबांदा- 4क्या होगी कार्रवाई : दी गयी राशि की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement