आदित्यपुर: हाल के दिनों में एक के बाद एक गोली चालन की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. अपराधियों ने मंगलवार को छठ पर्व के सांझ अर्घ्य के दिन फायरिंग कर अपने दु:साहस का परिचय दिया. काफी भीड़-भाड़ वाले इस घटना स्थल पर संयोग से गोली किसी को नहीं लगी और अपराधी आराम से सड़क पार कर पैदल ही फरार हो गये.
इससे यहां पर कुछ देर के लिए अफरा-तफर मच गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुकान के सामने से गोली के दो खोके बरामद किये. दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर आदित्यपुर पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दुकान के शो-केस में लगी गोलियां
धटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर इमली चौक के पास जुगसलाई निवासी तौफीक आलम की एमके एंड सन्स नामक रेडीमेट वस्त्रों की दुकान पर दो युवक पैदल आये थे. उनमें से एक ने गोलियां चलायी. दुकान में उस समय श्री आलम के अलावा दो कर्मचारी मौजूद थे. पहली गोली चलने पर उन्हें लगा कि किसी ने पत्थर चलाया. तबतक दूसरी गोली चली, कर्मचारियों ने काउंटर में नीचे बैठ कर अपनी जान बचायी. गोली लगने से शो-केस के शीशे चकनाचूर हो गये.