जमशेदपुर : धनतेरस पर शहर के सभी बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही. इस कारण शहर के मुख्य बाजार और सड़कों पर देर रात तक चहल-पहल रही. साकची और बिष्टुपुर बाजार में पैर रखने की जगह नहीं था. गोलमुरी, जुगसलाई और सिदगोड़ा बाजार में भी भीड़ रही. साकची बाजार में सुबह से ही खरीदार पहुंचने लगे थे. जहां-तहां वाहन खड़ी करने से साकची बाजार में जाम की स्थिति रही. चारोंं तरफ वाहनों की लंबी कतार लगने से यातायात व्यव्स्था भी लचर हो गई. लोगों की भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी हुई.
ट्रैफिक पुलिस रही परेशान . जाम के कारण यातायात पुलिस को घंटों पसीना बहाना पड़ा. वाहनों को जहां-तहां खड़ी करने से जवान मना करते रहे. जहां-तहां वाहन लगने से साकची के आई हॉस्पिटल गोलचक्कर, शहीद चौक, साकची गोलचक्कर, मेडिकल लाइन में पैदल चलना मुश्किल हो गया. वहीं बिष्टुपुर के पोस्टल पार्क और लाइट सिग्नल से बाजार की ओर जाने वाला रास्ता पर काफी देर तक जाम रहा.
बाजारों में बड़ी वाहन और टेंपो का प्रवेश रहा वर्जित . लोगों की भीड़ को देखते हुए बिष्टुपुर और साकची बाजार में टेंपो और चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रखा गया. इस कारण चारपहिया वाहनों को सड़क पर लगाया गया.
ऑटो चालक ने बदला मार्ग . भीड़ और जाम के बाद मानगो-साकची मार्ग के ऑटो चालको ने अपना मार्ग बदल दिया. मानगो से साकची आने वाले ऑटो चालक शीतला मंदिर की ओर से नहीं आ कर पुराना जेल चौक से होते हुए बंगाल क्लब की ओर से साकची जाने लगे.