कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर, बैंकों में लटके ताले (उमा 6, 7)- जरूरी काम से बैंक में पहुंचे ग्राहकों को वापस लौटना पड़ा- पूर्व से सूचना नहीं दिये जाने का कारण ग्राहक रहे परेशानउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरकर्मचारियों को पंचायत चुनाव ड्यूटी पर जाने के कारण शनिवार काे शहर के सभी सरकारी बैंकाें में कामकाज प्रभावित रहा. अधिकांश कर्मचारियाें के प्रशिक्षण पर चले जाने के कारण कई बैंकाें ने अपनी-अपनी शाखाआें में ताला लटका कर बाहर नोटिस लगा दिया. बैंक बंद होने के कारण जरूरी कार्य से बैंक गये लोगों को काफी परेशानी हुई. ग्राहकाें का कहना था कि चुनाव प्रशिक्षण में जाने की सूचना बैंक प्रबंधन को पहले से मिली होगी. ऐसे में उन्हें पूर्व में बैंक की शाखा बंद करने की जानकारी देनी चाहिए थी. इससे ग्राहकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. गौरतलब हो कि पंचायत चुनाव काे लेकर एक्सएलआरअाइ आैर सिदगाेड़ा टाउन हॉल में सरकारी कर्मचारियाें काे मतदान के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयाेजन किया गया था. सरकारी निर्देश हाेने के कारण इसे सभी प्रमुख बैंकाें ने माना. इसके कारण एसबीआइ, बैंक अॉफ इंडिया, बैंक अॉफ बड़ाैदा, यूनियन बैंक, केनरा बैंक समेत कई अन्य बैंकाें की शाखाएं शनिवार को बंद रहीं. कुछ शाखाएं खुली रही, लेकिन उम्मीद के मुताबिक काम नहीं हुआ. एसबीअाइ आैर बैंक अॉफ इंडिया की मुख्य शाखा खुली थी.
Advertisement
कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर, बैंकों में लटके ताले (उमा 6, 7)
कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर, बैंकों में लटके ताले (उमा 6, 7)- जरूरी काम से बैंक में पहुंचे ग्राहकों को वापस लौटना पड़ा- पूर्व से सूचना नहीं दिये जाने का कारण ग्राहक रहे परेशानउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरकर्मचारियों को पंचायत चुनाव ड्यूटी पर जाने के कारण शनिवार काे शहर के सभी सरकारी बैंकाें में कामकाज प्रभावित रहा. अधिकांश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement