सुषमा नहीं गयी घर, लौटे परिजन, मनमोहन 12 जमशेदपुर. साकची स्थित कामकाजी महिला छात्रावास ‘स्पर्श’ में रह रही छह वर्षीय सुषमा, अपनों के साथ नहीं गयी. बुधवार को सुषमा के परिजन (पिता अौर सौतली मां) उसे लेने के लिए स्पर्श आये. स्पर्श के सचिव अमरेश अनीस ने बताया कि सुषमा से मिली जानकारी के अनुसार पहले वह अपने मातापिता के साथ छायानगर में रहती थी. पिता दूसरी शादी कर ईचागढ़ चले गये थे. वह भीख मांगती थी. मां के मरने के बाद वह दो दिन मां के लाश के साथ बैठी थी. बाद में वह बुआ के साथ रहती थी जो उसे मारा-पीटा करती थी. इस कारण से घर से भाग जाती थी. अब वह स्पर्श में रहना चाहती है.बच्ची को ले सकते हैं गोद जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी चंचल कुमारी ने बताया कि बच्ची की इच्छानुसार उसे फिलहाल स्पर्श में रखा जायेगा. अगर कोई दंपत्ति चाहे तो उसे गोद ले सकता है या फोस्टर मातापिता के रूप में उसका पालन पोषण कर सकता है.
लेटेस्ट वीडियो
सुषमा नहीं गयी घर, लौटे परिजन, मनमोहन 12
सुषमा नहीं गयी घर, लौटे परिजन, मनमोहन 12 जमशेदपुर. साकची स्थित कामकाजी महिला छात्रावास ‘स्पर्श’ में रह रही छह वर्षीय सुषमा, अपनों के साथ नहीं गयी. बुधवार को सुषमा के परिजन (पिता अौर सौतली मां) उसे लेने के लिए स्पर्श आये. स्पर्श के सचिव अमरेश अनीस ने बताया कि सुषमा से मिली जानकारी के अनुसार […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
