25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कॉलेजों को डम्डि यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्ताव

दो कॉलेजों को डिम्ड यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्तावकोल्हान विश्वविद्यालय ने रूसा के तहत दिया प्रस्तावशहर में को-ऑपरेटिव कॉलेज बन सकता है डिम्ड यूनिवर्सिटीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनिकट भविष्य में कोल्हान के दो में से एक कॉलेज डिम्ड यूनिवर्सिटी बनेगा. इसके लिए कोल्हान विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है. इनमें शहर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज और चाईबासा […]

दो कॉलेजों को डिम्ड यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्तावकोल्हान विश्वविद्यालय ने रूसा के तहत दिया प्रस्तावशहर में को-ऑपरेटिव कॉलेज बन सकता है डिम्ड यूनिवर्सिटीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनिकट भविष्य में कोल्हान के दो में से एक कॉलेज डिम्ड यूनिवर्सिटी बनेगा. इसके लिए कोल्हान विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है. इनमें शहर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज और चाईबासा का टाटा कॉलेज शामिल है. विश्वविद्यालय द्वारा यह प्रस्ताव राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान(रूसा) के तहत भेजा गया है. शहर के कॉलेजों का एक कलस्टर बना कर को-ऑपरेटिव कॉलेज को प्रोजेक्ट किया गया है. इसमें शहर स्थित वीमेंस, ग्रेजुएट व अन्य कॉलेज शामिल हैं. विश्वविद्यालय द्वारा उम्मीद जतायी गयी है कि आगामी वर्षों में इन दोनों में से एक कॉलेज डिम्ड यूनिवर्सिटी बन सकता है. हालांकि वर्ष 2013 में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को डिम्ड यूनिवर्सिटी बनाने का भी प्रस्ताव था, जिसकी आरंभिक प्रक्रिया आरंभ हुई थी. लेकिन वीमेंस कॉलेज समेत उक्त दोनों कॉलेजों के डिम्ड यूनिवर्सिटी बनने की राह में फिलहाल अड़चनें हैं, जिसे दूर कर लिये जाने के बाद आगे की प्रक्रिया आरंभ होगी.क्या हैं अड़चनेंडिम्ड यूनिवर्सिटी के लिए संबंधित कॉलेज के पास कम से कम 25 एकड़ भूखंड होना अनिवार्य है. इसके साथ ही नेशनल एक्रिडिटेशन एंड असेसमेंट (नैक) का ए ग्रेड, विद्यार्थियों की संख्या कम से कम 10 हजार, विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में शिक्षक व कर्मचारी, स्थायी प्राचार्य समेत 10 शर्तें हैं, जिनमें से किसी एक के अभाव में भी कॉलेज के लिए डिम्ड यूनिवर्सिटी की राह आसान नहीं है.क्या है योजनाकोल्हान विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मानें, तो डिम्ड यूनिवर्सिटी के लिए आवश्यक शर्तों को पूरा करने की दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं. रूसा के तहत 13वीं योजना तक इस प्रस्ताव पर अनुदान प्राप्त हो सकता है. इसलिए उम्मीद है कि अगले तीन-चार साल में इनमें से कोई एक कॉलेज डिम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा हासिल कर लेगा. चूंकि जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को नैक का ए ग्रेड प्राप्त है. छात्राओं की अपेक्षित संख्या भी है, लेकिन शर्तों के मुताबिक पर्याप्त भूखंड नहीं है. निकट भविष्य में भूखंड की शर्त को पूरा करना भी संभव नहीं है. वहीं टाटा कॉलेज और को-ऑपरेटिव कॉलेज के पास पर्याप्त भूखंड है. निकट भविष्य में शिक्षक-कर्मचारियों व प्राचार्य की नियुक्ति होने की भी उम्मीद है. इसके साथ ही इन कॉलेजों में सुविधाओं से लैस व नैक ग्रेडिंग करा कर शर्तों के अनुसार तैयार किया जा सकता है.————————————— वीमेंस कॉलेज को नैक का ए ग्रेड तो प्रात् है, लेकिन कॉलेज के पास भूखंड की कमी है, जबकि को-ऑपरेटिव व टाटा कॉलेज के पास पर्याप्त भूखंड हैं. इसलिए डिम्ड यूनिवर्सिटी के लिए इन दोनों कॉलेजों के नाम का प्रस्ताव भेजा गया है. को-ऑपरेटिव कॉलेज का प्रस्ताव कॉलेजों के एक कलस्टर के तहत तैयार किया गया, जिसमें जमशेदपुर के वीमेंस, ग्रेजुएट समेत अन्य कॉलेज शामिल हैं.डॉ आरपीपी सिंह, कुलपित, कोल्हान विश्वविद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें