रोबोटिक्स होगा इंजीनियरिंग का मेरुदंड इंट्रो:::: इंजीनियरिंग का जलवा बरकरार है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से कुछ सेक्टरों में छात्रों का रुझान कम हुआ है. मौजूदा दौर रोबोटिक्स साइंस का है. हालांकि, युवाओं में इसे लेकर जागरुकता की कमी है. इसे दूर करने के लिए शहर में एक साथ दो-दो स्कूलों में रोबोटिक्स साइंस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इनमें बच्चों के साथ ही ग्रेजुएट ट्रेनीज को भी रोबोटिक्स की बारीकी से अवगत कराया गया. पढ़िये लाइफ @ जमशेदपुर की रिपोर्ट…फोटो दूबे जी ——–टेल्को क्लब टेल्को क्लब में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय अौर एडवांस ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेंटर की अोर से संयुक्त रूप से रोबोटिक्स पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें शहर के अलग-अलग 12 स्कूलों के बच्चों के साथ ही टाटा मोटर्स के जीइटी ( ग्रेजुएट इंजीनियरिंग ट्रेनीज ) ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम का आयोजन दो सत्र में किया गया. रिसोर्स पर्सन के रूप में विपुल कुमार, अजय कुमार अौर यशवंत कुमार उपस्थित थे. जबकि आयोजन समिति से जुड़े विद्या भारती चिन्मया विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मानस मिश्रा, सचिव विष्णु चंद्र दीक्षित, टाटा मोटर्स के एचआर हेड रवि शंकर सिंह, टाटा मोटर्स के एडमिन हेड रंजीत धर आदि मौजूद थे. इस मौके पर बताया गया कि रोबोटक्सि एक मल्टी डिसिप्लीनरी फील्ड है. इस क्षेत्र में कैरियर के भी विभिन्न आयाम हैं. ———केपीएस कदमा ( फोटो है ) केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में भी रोबोटिक्स पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन एपीआर नायर ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि अब इंसान की जगह हर काम रोबोट कर रहा है. साइंस जहां तरक्की को प्रदर्शित कर रहा है, वहीं अौद्योगिक सेक्टर में इंसान के लिए चुनौती भी पैदा कर रहा है. इससे निबटने के लिए यह जरूरी है कि आप मल्टी स्किल्ड हों. रिसोर्स पर्सन लोकेश कुमार अौर प्रवीण कुमार थे. उन्होंने स्कूल के सीनियर बच्चों को रोबोटिक्स क्या है, इसकी जरूरतों के साथ ही इसे बनाने की तकनीक के बारे में भी बताया. ———–सेमिनार के पहले दिन के टॉपिक्स : रोबोटिक्स का परिचय, बेसिक अॉफ इलेक्ट्रॉनिक्स 1, बेसिक अॉफ इलेक्ट्रॉनिक्स 2, ब्रेड बोर्ड, एलइडी. —————-रोबोट : रोबोट इंसान जैसा दिखने वाला एक मशीन है. इसे लोगों की जरूरत के अनुरूप डिजाइन किया जा सकता है. आम जिंदगी की जरूरतों से लेकर वैज्ञानिक कामों में इनका इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि, ज्यादातर रोबोट की संरचना मानव की तरह होती है. ———–चार वर्गों में बंटा है रोबोटिक्स : अौद्योगिक रोबोट, पर्सनल रोबोट, मेडिकल रोबोट व अॉटोनॉमस रोबोट. ————–रोबोट का इस्तेमाल-युद्ध में रोबोट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. रिमोट द्वारा नियंत्रित विमान या फिर ड्रोन अमेरिकन सेना का प्रमुख हथियार है जो रोबोट से संचालित होता है. अब भारत में भी ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है. -अंतरिक्ष में खोज करने के लिए नासा ने कई रोबोट विकसित किया. इससे मनुष्य को अंतरिक्ष की किसी भी खतरनाक स्थिति से की संभावना से पूर्व ही बचाया जा सकता है. -मरीज के ऑपरेशन के लिए बेहतर स्किल के साथ बेहतर नियंत्रण की आवश्यकता होती है, जिसके लिए रोबोट काफी बेहतर साबित हो रहा है. कई सफल अॉपरेशन रोबोट के जरिये हो रहा है.-मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज में रोबोट का इस्तेमाल वेल्डिंग, पेंटिंग तथा मशीनों में कलपुर्जे लगाने, कटिंग अौर ऑटोमोबाइल्स के विभन्नि पार्ट को लगाने में किया जाता है. -कई यूरोपियन कंपनियां सोलर पैनल बनाने में रोबोट का इस्तेमाल कर रही है.-एटॉमिक, थर्मल अौर न्यूक्लियर पावर स्टेशनों पर खतरनाक एवं जोखिम वाले तत्वों की देखरेख-मेंटेनेंस में भी इंसानों के बजाय रोबोट का चलन बढ़ा है. -बारुदी सुरंग हटाने, बम को निष्क्रिय करने के साथ ही न्यूक्लियर साइंस, सी-एक्सप्लोरेशन, इलेक्ट्रिकल सिग्नल की ट्रांसमिशन सर्विस, बायोमेडिकल इक्विपमेंट की डिजाइनिंग के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जाता है. ——–आज क्या होगा : शनिवार को कार्यशाला का समापन किया जायेगा. इस दिन रनिंग मोटर, वायरलेस डाटा ट्रांसमिशन के साथ ही इस बात से सबों को अवगत कराया जायेगा कि आखिर वह कौन ही तकनीक है जिसके जरिये रोबोट कोई कमांड स्वीकार करता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
रोबोटक्सि होगा इंजीनियरिंग का मेरुदंड
रोबोटिक्स होगा इंजीनियरिंग का मेरुदंड इंट्रो:::: इंजीनियरिंग का जलवा बरकरार है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से कुछ सेक्टरों में छात्रों का रुझान कम हुआ है. मौजूदा दौर रोबोटिक्स साइंस का है. हालांकि, युवाओं में इसे लेकर जागरुकता की कमी है. इसे दूर करने के लिए शहर में एक साथ दो-दो स्कूलों में रोबोटिक्स साइंस पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement